प्रयागराज ! आम आदमी पार्टी महानगर प्रयागराज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवनीश श्रीवास्तव और पीयूष शुक्ला यूथ महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में तीनों साथी बीजेपी को छोड़कर आम आदमी पार्टी का हाथ थामने पर उन्हें अहम जिम्मेदारी दी गई। करुणेश मिश्रा को शहर उत्तरी विधानसभा सचिव और सुमित मिश्रा को महानगर उपाध्यक्ष यूथ विंग अर्जुन पांडे को महानगर सचिव यूथ विंग बनाया गया। महानगर मीडिया प्रभारी आशुतोष मिश्रा ने सभी साथियों को बधाई देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में एक नई राजनीति का शुभारंभ हो चुका है जिसमें लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में स्वयं जुड़ रहे हैं। और शिक्षित समाज की ओर बढ़ रहे हैं आम आदमी पार्टी का लक्ष्य है। की जनता की मूलभूत मुद्दे पर चुनाव लड़ा जाए ना कि हवा हवाई बातों से और जुमलेबाजी से हमें इन सब से सावधान होकर आम आदमी पार्टी को एक नई शिखर तक पहुंचाने का काम करेंगे। इस अवसर पर अवनीश श्रीवास्तव वरिष्ठ उपाध्यक्ष महानगर हिमांशु त्रिपाठी पंचायत प्रकोष्ठ महासचिव यूथ विंग जिला अध्यक्ष पियूष शुक्ला यूथ विंग महासचिव निखिल भारतीया अश्वनी पांडे यूथ उपाध्यक्ष नीरज प्रजापति प्रभात ओझा विशाल त्रिपाठी यूथ उपाध्यक्ष आदि साथी मौजूद थे।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...