प्रयागराज। उत्तर प्रदेश किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य और किन्नर अखाड़ा उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्या नंद गिरि ने माघ मेले के प्रथम मुख्य स्नान पर्व पर पौष पूर्णिमा पर बडी संख्या में शिष्यों सहित ओल्ड जीटी रोड स्थित गंगा के घाट पर सुबह मां गंगा में स्नान किया। उन्होंने स्नान के बाद विधि-विधान से भगवान वेणी माधव, तीर्थराज प्रयाग, मां गंगा, मा यमुना और मा सरस्वती सहित अन्य देवी-देवताओं का विधि विधान से पूजन अर्चन किया। महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरी ने इस दौरान तीर्थराज प्रयाग में मा गंगा ,मा यमुना और मा सरस्वती से विश्व कल्याण की कामना, लोगों की उन्नत की कामना किया। उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व बीमारियों से जूझ रहा है ऐसे में मां गंगा,मा यमुना, मां सरस्वती, तीर्थराज प्रयाग और भगवान बेणी माधव सभी की रक्षा करते हुए लोगों को परिवार सहित उन्नति के पथ पर ले जाएं। महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि ने कम समय में माघ मेला की तैयारियां के पूरा होने पर प्रदेश सरकार, माघ मेला अधिकारी सहित अन्य विभाग के अधिकारियों को बधाई दिया है। उन्होंने कहा कि बहुत कम समय में माघ मेले की सभी तैयारियां अधिकारियों ने दिन-रात एक करके पूरा कर लिया है इससे देश के कोने / कोने से आने वाले लाखों कल्पवासियों को सुविधाएं हो रही है और सभी को बिजली, पानी सहित अन्य सुविधाएं भी मिल रही है। गंगा स्नान करने वालों में किन्नर अखाड़ा की नैना, शोभा, शिवानी, राधिका, मनीषा सहित बड़ी संख्या में शिष्य थे।
Related posts
-
इथेल हिग्गिनबॉटम का परिणाम शत प्रतिशत
प्रयागराज। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेषन (सीआईएससीई) द्वारा घोषित नतीजों में इथेल हिग्गिनबॉटम स्कूल... -
पहलगाम में धार्मिक आधार पर लोगों को निशाना बनाना गलत : राजीव पासवान
प्रयागराज । मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान एडवोकेट ने एक... -
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में लोको परिचालन समीक्षा बैठक आयोजित
फ्रंटलाइन स्टाफ अर्थात लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर सभी प्रकार की ट्रेनों के...