मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संसद से पारित कृषि विधेयकों का विरोध करने वालों को शनिवार को किसान विरोधी करार दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों की आय दोगुनी करने का जो वादा किया था,उसी की कड़ी में ये विधेयक हैं। उन्होंने शनिवार को जौनपुर के मल्हनी विधानसभा के होने वाले उपचुनाव से पहले कई घोषाणाएं की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों की आय दोगुनी करने का जो वादा किया था,उसी की कड़ी में ये विधेयक हैं। यह विधेयक किसानों को बिचौलियों से मुक्त करेगा। उन्हें अपनी उपज अपने अनुसार बेचने की छूट मिलेगी। विपक्ष इस पूरे विधेयक पर जनता को बरगला रहा है, लेकिन उनकी मंशा सफल नहीं होने दी जाएगी।योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार मजबूत इच्छाशक्ति के साथ संकट के समय में खड़ी है। यह संकट का दौर है और हर कोई परेशान है। ऐसे में सरकार सभी की मदद के लिए दृढ़ संकल्पित है। मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार के साथ ही प्रदेश की सरकार भी जनता की हर संभव मदद कर रही है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि मल्हनी में विधानसभा उपचुनाव होना है। अन्य चुनावों की तरह न तो बड़ी-बड़ी रैलियां होंगी न जनसभा,ऐसे में भाजपा के एक-एक पदाधिकारी व कार्यकर्ता चाहे वह बूथ स्तर का हो या जिला स्तर का। सभी को एक एक बूथ की जिम्मेदारी लेनी है। बूथ जीता तो चुनाव जीता। वह तन-मन से लगकर मल्हनी की यह सीट जीतकर भाजपा की झोली में डाले।
Related posts
-
यदि आप इंस्टेंट लोन ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो सजग हो जाइए
यदि आप भी रूपये-पैसे लेने के लिए किसी इंटेस्ट लोन ऐप का इस्तेमाल करते/करती हैं, तो... -
सेंसेक्स, निफ्टी में शुरुआती गिरावट के बाद तेजी
विदेशी पूंजी के निरंतर प्रवाह, अमेरिकी बाजारों में तेजी के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में... -
सोने की कीमत में आई गिरावट
देश भर में 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जा रहा है। अक्षय तृतीया...