प्रतापगढ़। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने एसडीएम का ज्ञापन सौंपा। कांग्रेसियो के बड़ी सं या में अचानक तहसील पहुंचने पर हडक़ंप मच गया। पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी व नेता कांग्रेस विधान मंडल दल आराधना मिश्रा मोना के निर्देश पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में रामपुर खास के कांग्रेसी समस्याओं को लेकर नारेबाजी करते हुए मंगलवार को तहसील पहुंच गए। किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने ज्ञापन एसडीएम बीके प्रसाद को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आवारा मवेशियों से फसलों की सुरक्षा, उर्वरक व बिजली के बिल में बेतहासा बढ़ोत्तरी रोकना, किसानों से कर्जमाफी का वादा पूरा करना, ओलावृष्टि से किसानों की बर्बाद फसलों की क्षतिपूर्ति, किसान आयोग के गठन, सरकार द्वारा किसान की पैदावार के खरीद के बाद १५ दिनों में भुगतान समेत किसानों की कई समस्याओं के समाधान की मांग की गई है। एसडीएम ने ज्ञापन लेने के बाद कांग्रेसियों को आश्वासन देकर वापस भेजा। कांग्रेसियो ने दो टूक कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो सडक़ से लेकर सदन तक आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर लक्ष्मणपुर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष इंद्रानंद तिवारी, पप्पू तिवारी, कल्लू पांडेय, धीरज पांडेय, छोटेलाल सरोज, संजीत तिवारी, देवीप्रसाद मिश्र, मुरलीधर तिवारी, महमूद आलम, जितेंद्र द्विवेदी, सिंटू मिश्रा, हृदय नारायण मिश्र, प्रीतेन्द्र ओझा, धर्मपाल गौतम, डिप्टी, शिवम पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
Related posts
-
जाति जनगणना कराएगी मोदी सरकार, कैबिनेट बैठक में लिया गया बड़ा फैसला
केंद्र की मोदी सरकार ने फैसला किया है कि जाति गणना को आगामी जनगणना में शामिल... -
Akshay Tritya पर PM Modi का आया बयान, कहा विकसित भारत को नई ताकत दे
देश भर में अक्षय तृतीया के मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।... -
देश की भावनाओं को समझकर राष्ट्र की सुरक्षा के लिए सही कदम उठाएं प्रधानमंत्री: खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से...