लालगंज, प्रतापगढ़। पडोसी तहसील कुण्डा मे एसडीएम तथा अधिवक्ताओ के बीच हुए विवाद को लेकर यहां भी साथियो मे आक्रोश बराबर बना देखा जा रहा है। शुक्रवार केा भी वकीलो ने संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विकास मिश्र के नेतृत्व मे जत्थे के साथ तहसील परिसर मे प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और नेशनल हाइवे पर घंटो विरोध प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। इधर कुण्डा दि बार एसोशिएसन के एक प्रतिनिधिमण्डल ने वहां के बार के अध्यक्ष प्रेमचंद्र शुक्ल की अगुवाई मे यहां पहुंचा और संयुक्त अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियो से मिलकर घटनाचक्र की विधिवत जानकारी दी। कुण्डा के वकीलो ने संघर्ष मे स्थानीय साथियेा का धन्यवाद जताते हुए सहयोग बनाये रखने का आग्रह किया। प्रतिनिधिमण्डल मे पूर्व अध्यक्ष विजय तिवारी, शीतला प्रसाद केसरवानी, अवधेश पाण्डेय, श्रीकृष्ण शुक्ल तथा शीतला प्रसाद यादव शामिल रहे। संघ के स्थानीय अध्यक्ष विकास मिश्र तथा महामंत्री आशीष तिवारी ने पदाधिकारियो समेत आम अधिवक्ताओ की ओर से कुंडा के साथियो को भरपूर समर्थन का भरोसा दिलाया है। इसके पूर्व वकीलो ने यहां विरोध प्रदर्शन के जरिए कुण्डा के एसडीएम के खिलाफ भी वकीलो की ओर से दी गई तहरीर पर एफआईआर दर्ज किये जाने की मांग उठाई। इस मौके पर ज्ञानप्रकाश शुक्ल, अनिल त्रिपाठी महेश, संदीप सिंह, राममोहन सिंह, संतोष पाण्डेय, ओपी जायसवाल, हरिशंकर द्विवेदी, प्रभात श्रीवास्तव, घनश्याम मिश्र, प्रवीण यादव, रामलगन यादव, दिनेश सिंह, मो. आसिफ, अरूण तिवारी, लाल विनोद प्रताप सिंह, गिरीश मिश्र, टीपी यादव, राजेश सरोज, अमितलाल यादव, बच्चा यादव, विजय वर्मा, अखिलेश श्रीवास्तव, विकास त्रिपाठी तथा अखिलेश द्विवेदी आदि रहे।
Related posts
-
इथेल हिग्गिनबॉटम का परिणाम शत प्रतिशत
प्रयागराज। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेषन (सीआईएससीई) द्वारा घोषित नतीजों में इथेल हिग्गिनबॉटम स्कूल... -
पहलगाम में धार्मिक आधार पर लोगों को निशाना बनाना गलत : राजीव पासवान
प्रयागराज । मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान एडवोकेट ने एक... -
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में लोको परिचालन समीक्षा बैठक आयोजित
फ्रंटलाइन स्टाफ अर्थात लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर सभी प्रकार की ट्रेनों के...