प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने आज प्रयागराज मे पार्टी के कार्यकर्ताओं से केंद्र सरकार के बजट पर चर्चा करते हुए इसे उत्तरप्रदेश के लिये निराशाजनक बताया है। उन्होंने देश की सबसे बड़ी आबादी वाले उत्तरप्रदेश के लिये कुछ खास घोषणा नहीं किये जाने पर आलोचना करते हुए कहा कि बजट मे गरीबों, किसानों, नौजवानों, बेरोजगारों की अनदेखी की गई है। रोजगार बढ़ाने और कौशल विकास के लिये किये गए पहल पर असहमति जताते हुए कहा कि इंटर्नशिप बेरोजगारी का समाधान नहीं है। किसानों के उनकी उपज का सही मूल्य मिले इसके लिये मंडी की स्थापना का प्रविधान नहीं किया गया। प्रदेश मे शिक्षा, स्वास्थ्य, क़ानून व्यवस्था मे अपेक्षित सुधार के लिये ठोस नीति बनाई जाये इसके लिये बजट मे कुछ नया नहीं है।
सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने आज पार्टी के नेता पूर्व मंत्री अंसार अहमद के गद्दो पुर आवास पर जाकर उनके भाई की मृत्यु पर शोक सम्बेदना व्यक्त की। पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला कोषाध्यक्ष बाबू गुलाब सिंह यादव के अस्वस्थ होने की जानकारी पर उनके दारागंज स्थित आवास, एवं पूर्व प्रधान प्रदीप यादव निवासी टटेहरा के आवास पर पहुँच कर उनका हाल चाल जाना। इसके साथ ही पार्टी के कार्यकर्ता बरेस्ता निवासी रंगीलाल यादव झारी निवासी कमलेश यादव, छिबइया निवासी यज्ञ नारायण यादव, कमलदी पुर निवासी संजय पाल के घर भी शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे।
इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष अनिल यादव, एमएलसी डॉ मानसिंह यादव, विधायक श्रीमती विजमा यादव, अंसार अहमद, डॉ राजेश यादव, प्रेम चंद्र मौर्य, दूध नाथ पटेल, बेला सिंह, सुरेश कुमार, शांति प्रकाश पटेल,सुशील यादव, शिव शंकर आदि नेता गण मौजूद रहे।
दान बहादुर मधुर जिला मीडिया प्रभारी सपा प्रयागराज