प्रयागराज।आज उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय नेता केशव प्रसाद मौर्य जी के पुनः उप मुख्यमंत्री की शपथ लेने पर बलुआघाट नर्सिग मंदिर में पूजन अर्चन एवं महाआरती का आयोजन सम्पन हुआ आरती के के पश्चात लड्डू का भोग लगा कर मुहल्लों वासियो में वितरित किया गया ।
कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश जोशी रहे
महाआरती में प्रमुख लोगो मे भा ज पा मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी, मुकेश जोशी रितेश केसरी,कौसल सिंह,श्री मति नीलिमा रस्तोगी ,संदीप अग्रहरि,शिव अग्रहरि,विवेक साहू,गगन साहू,अशोक केसरवानी,अंकित कनोजिया,तपन शर्मा, सुमित सोनी,आदि लोग उपस्थित थे ।