माघमेला 21 जनवरी। क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो प्रयागराज द्वारा माघमेले में कोविड-19 जागरूकता शिविर आयोजित किया गया है। जिसमें प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अतिरिक्त विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से जन मानस को कोविड-19 टीकाकरण के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इसी सिलसिले में आज शिविर के पण्डाल में दोस्ताना थ्रियेटिकल कंपनी द्वारा नौटंकी के माध्यम से लोगों को कोरोना टीकाकरण के बारे में बताया गया और यह भी बताया गया कि टीकाकरण का लाभ प्राप्त करने के लिए अपना पंजीकरण कराना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त प्रयागराज के प्रसिद्ध लोकगीत कलाकार हरविन्द यादव द्वारा लोकगीतों के माध्यम से उपस्थित दर्शकों का मनोरंजन किया गया और उन्हें कोरोना से बचने और टीकाकरण के बारे में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर नोडल अधिकारी आरिफ हुसैन रिज़वी ने बताया कि 14 जनवरी से शुरू हुआ कोविड जागरूकता अभियान 45 दिन तक चलेगा जिसमें प्रयागराज के अलावा आजमगढ़, बांदा, वाराणसी, झांसी, गोरखपुर और लखनऊ द्वारा भी विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जनमानस को जागरूक किया जायेगा। माघमेला शिविर के पण्डाल में आज क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो प्रयागराज द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की गई जिसमें केशव प्रसाद पाण्डेय, एस0पी0 शास़्त्री, स्वेता, राजकुमार, अंसार, बसंत, जनगन्नाथ, अभिनव कुशवाहा, राजमनी व विद्याानन्द आदि को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इससे पहले आजमगढ़ इकाई द्वारा मेला क्षेत्र के सेक्टर 01 में दर्शनार्थियों के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और जागरूकता कार्यक्रम क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी तारिक अजीज द्वारा संचालित किया गया। उन्होंने कोविड-19 स्वच्छता और टीकाकरण के बारे में लोगों को बताया और कहा कि टीकाकरण के लाभ के लिए अपना पंजीकरण कराना जरूरी है। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी मास्क का प्रयोग और हाथों को बीस सेकेण्ड तक लगातार कई बार धोने से कोरोना सहित अन्य संक्रमण से भी बचा जा सकता है। इस अवसर पर आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में नितिन, विशाल, सक्षम, आशीश, बलवंत, आजमन, उमाकांत, धीरेन्द्र, सुनील व शिवमंगल को सम्मानित किया गया।
बांदा इकाई द्वारा विभाग के प्रदर्शनी पण्डाल में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी बांदा गौरव त्रिपाठी द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार पाने वालों में बसंत, मोनू, उमाकांत, केशव, विजय, श्याम, वीरेन्द्र, सर्वेश, निर्मला, अविनाश शामिल है। विभाग के शिविर में प्रतिदिन दोपहर 01.00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन जारी रहेगा जिससे कोविड-19 के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जा सके। कार्यक्रम के दौरान राम मूरत, अशोक कुमार विश्वकर्मा, रामरूप, ओम प्रकाश, आशीष अग्रवाल, अनमोल आदि लोग उपस्थित रहे।