ऑस्कर पुरस्कार समारोह में रेड कारपेट पर ‘डियोर’ की काले रंग की कैप ड्रेस पहनकर उतरी हॉलीवुड अदाकरा नैटली पोर्टमैन ने सभी का ध्यान यहां अपनी ओर आकर्षित किया। इस पोशाक पर उन महिला निर्देशकों के नाम लिखे थे, जिन्हें बेहतरीन काम के बाजवूद ऑस्कर नहीं मिल सका। ‘पेज सिक्स’ के अनुसार फिल्म ‘लिटिल वुमैन’ की निर्देशक ग्रेटा जरविक, ‘द फेयरवेल्स’ की लुलु वांग और ‘क्वीन एंड स्लिम’ की मेलिना मैटसुकास समेत आठ महिला निर्देशकों के नाम पोर्टमैन के गाउन पर लिखे थे।उन्होंने डोल्बी थिएटर के बाहर पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं उन महिलाओं को अपने तरीके से पहचान दिलाना चाहती थी जिनके बेहतरीन काम को इस साल पहचान नहीं मिल सकी।’’ उनकी ड्रेस पर लोरेने स्काफारिया (हस्लर्स), मेटी डियोप (एटलांटिक्स), मेरियेने हेलर (अ ब्युटीफुल डे इन द नेबरहुड), जोआना होग (द सोवेनियर), अल्मा हारेल (हनी ब्वाय) और सेलिने स्कियामा (पोट्रेट आफ अ लेडी आन फायर) के भी नाम थे।सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का नामांकन पाने वाली सिंथिया एरिवो और कामेडियन लेसली जोंस समेत कई प्रमुख कलाकारों ने ‘मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस अकादमी’ पर नामांकन में अश्वेतों और महिलाओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया था। पोर्टमैन ने दो साल पहले भी ऑस्कर पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार देने से पहले तंज कसते हुए कहा था ,‘‘ और यह हैं सभी पुरुष दावेदारों के नाम।’’
Related posts
-
प्रेग्नेंसी में वेकेशन पर निकली Kiara Advani
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा इस समय सुर्खियाँ बटोर रहे हैं क्योंकि यह जोड़ा अपने पहले... -
25 साल की Influencer Misha Agrawal ने कर ली आत्महत्या
कंटेंट क्रिएटर मीशा अग्रवाल की 25वें जन्मदिन से ठीक दो दिन पहले आत्महत्या से मौत हो... -
ट्रोल करने वाले लोगों को पता होना चाहिए कि उनके साथ भी ऐसा ही व्यवहार हो सकता है: जावेद अख्तर
सोशल मीडिया पर अक्सर सांप्रदायिक और घृणित टिप्पणियों के लिए गुमनाम लोगों को फटकार लगाने वाले...