प्रयागराज । करनाईपुर,माधोपुर कमला नगर में स्थित कमला नेहरू विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र क्षेत्रीय विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता बालक वर्ग में 94 अंक लेकर चैंपियन रहे। यह दो दिवसीय प्रतियोगिता मेवा लाल अयोध्या प्रसाद इंटर कॉलेज सोरांव के क्रीड़ा प्रांगण में संपन्न हुआ। जिसमें सागर सिंह 800 मीटर दौड़ में प्रथम, 5000 मीटर दौड़ में संगम सिंह प्रथम,200 मीटर दौड़ में राजवर्धन सिंह प्रथम तथा 100 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान, गोला फेंक में सागर सिंह द्वितीय इसी प्रकार जूनियर वर्ग में 800 मीटर दौड़ में अंकित कुमार प्रथम, रत्नेश कुमार द्वितीय,5000 मीटर दौड़ में रत्नेश कुमार प्रथम पंकज शर्मा द्वितीय, डिसकस फेंक में सुधीर कुमार द्वितीय स्थान, हैमर फेंक में भी सुधीर कुमार प्रथम स्थान प्राप्त किया।इसी क्रम में सब जूनियर वर्ग में 600 मीटर दौड़ में आकाश प्रथम,राजू पाल तृतीय,400 मीटर दौड़ में राजू पाल प्रथम,100 मीटर दौड़ में सन्तोष भारतीया प्रथम तथा लम्बी कूद में भी प्रथम रहे। 200 मीटर दौड़ में आकाश प्रथम रहे। इस प्रकार केबीएम इंटर कालेज के खिलाड़ी तीनो वर्गों में छाये रहे। इन सभी खिलाड़ियों को खेल प्रवक्ता अली अहमद खान और कालेज का पूरा स्टाफ हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
Related posts
-
घर में डूबी दिल्ली कैपिटल्स की नैया, कोलकाता नाइट राइडर्स ने दर्ज की 14 रन से जीत
मंगलवार को आईपीएल 2025 के 48वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला... -
युजवेंद्र चहल के हाथ लगा एमएस धोनी का बैट तो मैक्सवेल ने खींची टांग
पंजाब किंग्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल की खुशी चार गुनी हो गई जब उन्हें एमएस धोनी... -
वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे की चमकेगी किस्मत, इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में मिलेगी जगह
भारत में इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम मची हुई है और टूर्नामेंट में एक के...