प्रतापगढ़। गणतंत्र दिवस की वर्षगांठ पर ग्रामीण क्षेत्रो मे भी भारी उत्साह का माहौल दिखा। नगर के खानापटटी स्थित मदरसा दारूल उलूम बाबुन्नबी मे छात्र छात्राओ ने कौमी एकता के साथ वतनपरस्ती पर कार्यक्रमो की धूम मचाई। मदरसे के प्रधानाचार्य हजरत मौलाना रहमानी मियां ने कहा कि वतन की मजबूती मे हमारी सबसे बडी ताकत मोहब्बत तथा भाईचारा है। इस मौके पर बेलाल रहमानी, जियावल खां, मो. मतलूब, वसीम खान, इम्तियाज खान आदि रहे। वहीं बाबागंज क्षेत्र के बुद्धीधर शिक्षण संस्थान के तहत भी गणतंत्र दिवस पर आकर्षक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। बद्रीधर इण्टर कालेज द्वारा क्षेत्र मे तिरंगा यात्रा निकाली गई। छात्र छात्राओ ने राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की मजबूती को लेकर प्रभावी कार्यक्रमो के जरिये देश की एकता की मजबूती पर जोर दिया। समारोह की अध्यक्षता पं. विद्याशंकर पाण्डेय व संचालन प्रधानाचार्य देवेन्द्रमणि तिवारी ने किया। इस मौके पर रामेश्वर नाथ मिश्र, जगदीश प्रसाद, छोटेलाल मौर्य, सत्य नारायण मिश्र, चक्रधारी पाण्डेय, कृष्णकांत पाण्डेय, लोकेशमणि त्रिपाठी, अनूप पाण्डेय, अनुष्का पाल आदि रहे।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...