गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा वापस लिये जाने के विरोध मे युवा इंकाइयो ने गृह मंत्री का किया पुतलादहन

लालगंज, प्रतापगढ़। नगर के इंदिरा चौक पर मंगलवार को युवा कांग्रेसियो ने कांग्रेस अध्यक्ष समेत गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा वापस लिये जाने के केन्द्र के फैसले के खिलाफ जमकर हंगामा किया। युवा इंकाइयों के भारी विरोध प्रदर्शन को लेकर चौक पर घंटो अफरातफरी का माहौल रहा। यहां तक कि नेशनल हाइवे से लेकर लालगंज घुइसरनाथ व कालाकांकर हाइवे पर भी वाहनो का भारी जाम लग गया। युवा इंकाइयो के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए आननफानन मे कोतवाली पुलिस पहुंची और किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया। हालांकि पुलिस के पहुंचने के पूर्व ही युवा इंकाई प्रदेश अध्यक्ष डा. नीरज त्रिपाठी और जिलाध्यक्ष सुधीर तिवारी की अगुवाई मे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंक चुके थे। युवा इंकाई गृह मंत्री के पुतले पर कालिख पोतकर भी नाराजगी का इजहार करते दिखे। युवा इंकाइयो ने भारी जत्थे के साथ नगर के कांग्रेस कैम्प कार्यालय से विरोध प्रदर्शन मार्च निकालते इन्दिरा चौक पहुंचे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियो को तितरबितर कर चौक पर जल रहे पुतले के अवशेष को हटवाया। इसके पहले यहां युवक कांग्रेस की हुई सभा मे कार्यकर्ताओ मे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा वापस लिये जाने को लेकर आक्रोश देखा गया। सभा को संबोधित करते हुए बतौर मुख्यअतिथि यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डा. नीरज त्रिपाठी ने कहा कि सोमवार को प्रियंका गांधी के आवास पर जिस तरह एक कार सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते घुसी। उसकी जिम्मेदारी केंद्र सरकार को लेते हुए गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा फौरन बहाल किया जाना चाहिये। डा. नीरज ने कहा कि हैदराबाद मे जिस तरह से महिला चिकित्सक डा. प्रियंका रेडडी की बर्बर हत्या हुई। उससे भी सरकार की सुरक्षा नीति का चेहरा बेनकाब हो उठा है। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष सुधीर तिवारी ने कहा कि युवा कांग्रेस अत्याचार व अन्याय की घटनाओ पर सरकार की शिथिलता कतई बर्दास्त नही करेगी। विधायक आराधना मिश्रा मोना के मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ से बूथस्तर पर लोगों की समस्याओ से रूबरू होने को कहा। सभा का संचालन एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष नीरज अग्रहरि ने किया। इस मौके पर प्रीतेन्द्र ओझा, आकाश मिश्र, जीतेन्द्र द्विवेदी, राजू मिश्र, अंशुमान तिवारी, ओम पाण्डेय, भूपेन्द्र तिवारी काजू, अतुल शुक्ल, शिवम तिवारी, रजत तिवारी, अंबुज मिश्र, अमित मिश्र, राहुल मिश्र, अमन उपाध्याय, लवकुश गौतम, विपिन पटेल, संजय यादव, आकाशरंजन, प्रदीप गौतम, अभिषेक कुमार, रामराज पाण्डेय, गौरव उपाध्याय, प्रशांत मिश्र, लवकुश शुक्ल, सौरभ सिंह, बच्चा तिवारी, नकुल गौतम आदि रहे। 

Related posts

Leave a Comment