गांव से ही निकलती है प्रतिभाएं

प्रयागराज ! ब्लाक बहरिया अंतर्गत ग्राम सभा अतनपुर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष 2021 में भी हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया! आयोजन के मुख्य अतिथि डॉ इंद्रजीत पटेल ( राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकतांत्रिक जनवादी पार्टी) के रहे! मुख्य अतिथि ने कहा कि दूरदराज के गांवों में भी अनेक प्रतिभाएं छुपी रहती है! जिनको इस प्रकार के आयोजन द्वारा निखारा जा सकता है! और यही खिलाड़ी आगे चलकर ब्लॉक राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे! इस प्रतियोगिता में रमेश पटेल सीतलापुर प्रथम आए! रोहित सरोज द्वितीय स्थान प्राप्त किए! राजेश यादव तृतीय स्थान प्राप्त करके बिजयी हुये! प्रथम स्थान पाने वाले को मुख्य अतिथि द्वारा 51 सौ रुपए और अंगवस्त्रम देकर पुरस्कृत किया गया! इस कार्यक्रम का आयोजन आर एस पटेल समाजसेवी एवं धनिया देवी स्कूल के प्रबंधक रामसूरत पटेल राकेश एडवोकेट विशाल प्रजापति सुरेश पासी हूब लाल पासी राकेश कुमार निगम गोरेलाल पासी आदि लोग मौके पर मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment