चाकघाट मे मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण का हुआ शुभारंभ ,

जन विकास कार्यक्रमो को जन जन तक पहुंचाने तथा जन समस्याओ के निस्तारण के लिहाज से मुख्य मंत्री जन सेवा अभियान के  द्वितीय
चरण का शुभारंभ  चाकघाट मे जिला कलेक्टर रीबा प्रतिभा पाल और त्योथर बिधायक श्यामलाल द्विवेदी ने किया, उल्लेखनीय है कि
इस चरण मे  10 मई से 25 मई तक शिविर के माध्यम से जन समस्याओं का निराकरण किया जायेगा, इसी परिपेक्ष्य मे नगर परिषद चाकघाट  के तत्वावधान में मंगलम हाल प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर चाकघाट में बुधवार को आयोजित हुआ,  इस मौके पर अवसर विधायक श्याम लाल द्विवेदी को प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी, दिलीप शर्मा नायब तहसीलदार त्योथर, ने सम्मानित किया
जबकि नगरपरिषद अध्यक्ष विजय जायसवाल ने  जिला कलेक्टर प्रतिभा पाल का सम्मानित किया,इस मौकेपर नपा उपाध्यक्ष प्रतिमा सतीश गुप्ता,सहित नगर परिषद पार्षद गण,
 भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप मिश्रा अलख नारायण केशरवानी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी   व क्षेत्रीय नागरिकों ने शिविर में भाग लिया इस मौके पर जिला कलेक्टर ने कहा शासन की मंशानुरूप सार्वजनिक जनहित योजनाओं लाभ  सभी हितग्राहियो को मिले  और जो लोग अभी बंचित है उन्हे इस चरण मे जोङने का कार्य होगा,
 आगे कलेक्टर ने चाकघाट नगरपरिषद अंतर्गत लोगो की समस्याओं की भी  जानकारी लिया,और निस्तारण करने का आश्वासन दिया इस मौके पर  त्योथर विधायक  ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व मे   भाजपा सरकार द्वारा जो कार्य किया जा रहा है उसका पूरा लाभ। हमारे त्योंथर के नागरिको को मिले हम  विकास के प्रति  पूरी तरह जनहित कार्यक्रमों को लाने का प्रयास कर रहे हैं इस दौरान समाज सेवी यग्य नारायण गुप्त ने कहा कि जिला कलेक्टर जी को बधाई है जिन्होने चाकघाट के लिये समय निकालकर आयी इससे नगर के लोगोको उम्मीद है कि आगे लोगो की समस्याओ का निदान होगा,

Related posts

Leave a Comment