चार अग्निवीर अभ्यर्थियों के अंकपत्र सह प्रमाणपत्र को कराया गया ठीक

प्रयागराज। माध्यमिक शिक्षा परिषद् के क्षेत्रीय कार्यालय, प्रयागराज की अपर सचिव श्रीमती विभा मिश्रा ने भारतीय वायुसेना में चयनित चार अग्नि वीरों के प्रमाण पत्र सह प्रमाणपत्र की खामियों को कम समय में शीध्र शुद्ध कराया है। अपर सचिव श्रीमती विभा मिश्रा ने बताया कि हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2018 अनुक्रमांक 1771888 अनूप द्विवेदी (अग्निवीर चयनित) को शुद्ध प्रमाण पत्र आज दिया गया है।
 माध्यमिक शिक्षा परिषद्, क्षेत्रीय कार्यालय, प्रयागराज के पद पर अपर सचिव श्रीमती विभा मिश्रा चार जुलाई 2022 से कार्यरत् हैं जिनके द्वारा प्रतिदिन परीक्षार्थियों के नाम संशोधन/जन्मतिथि संशोधन इत्यादि प्रकरणों में त्वरित गति से निस्तारण कराया जाता है। अपर सचिव श्रीमती मिश्रा ने अग्निवीर चयनित अभ्यर्थी अनूप द्विवेदी के माता-पिता आज  व्यक्तिगत रूप से मिलकर उसके अग्निवीर (भारतीय वायु सेना) में चयनित होने एवं अंकपत्र सह प्रमाण पत्र में पिता के नाम में अशुद्धि की जानकारी दी गयी। अपर सचिव श्रीमती मिश्रा ने प्रकरण पर त्वरित कार्यवाही कराते हुए अभ्यर्थी का शुद्ध प्रमाण पत्र तत्काल प्रदान कराया गया। अग्निवीर चयनित अभ्यर्थी एवं उसके परिजनों ने अपर सचिव को धन्यवाद ज्ञापित किया।
अपर सचिव श्रीमती मिश्रा ने इसी तरह इण्टरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2021 के अनुक्रमांक 216402818 छात्र प्रदीप यादव मोहन लाल पटेल इण्टर कालेज मेजा, प्रयागराज, छात्रा ज्योति त्रिपाठी इण्टरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2021अनुक्रमांक 216071387 नेहरू इण्टर कालेज गजनेर कानपुर देहात,  छात्र शिव रक्षा  इण्टरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2021 अनुक्रमांक 216353726 लाला जंगीलाल इण्टर कालेज मेजा प्रयागराज, छात्रा शिवानी इण्टरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2021 अनुक्रमांक 216166760 सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज दिबियापुर औरैया तथा छात्र रईस अहमद इण्टरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2020 अनुक्रमांक 1487440 रानी देवी राम अभिलाष सिंह इण्टर कालेज भगत का पुरा अलवारा कौशाम्बी आदि अग्निवीर चयनितों के अंकपत्र सह प्रमाणपत्र मेें तत्काल संशोधन की कार्यवाही कराते हुए शुद्ध अंकपत्र सह प्रमाण पत्र अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराया गया। अपर सचिव ने चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामना देते हुए देश की सेवा करने के लिए  प्रेरित किया है।

Related posts

Leave a Comment