उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए विकास को आगे बढ़ाने के लिए मतदान करें- कैलाश विजयवर्गीय
प्रयागराज| भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय गुरुवार को प्रयागराज स्थित ज्वाला देवी इंटर कॉलेज पहुंचे, जहां उन्होंने विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं को सभा कक्ष में संबोधित किया| इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्य प्रमुख कमलनयन,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित मिश्रा, पूर्व महामंत्री इलाहाबाद विश्वविद्यालय निर्भय द्विवेदी. प्रयाग विभाग के संघठन मंत्री प्रभाकर सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता मौजूद रहे!
इस अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने संबोधित करते हुए कहा कि कुछ राजनेता देश को बाटना चाहते है और केवल अपना राजनैतिक हित साधना चाहते है! भारतीय जनता पार्टी देश को विश्व गुरु बनाना चाहती है और देश को एकजुटता के साथ आगे बढ़ाना चाहती है| एक नेता है वह कहते हैं मैं रहूं ना रहूं देश में एक ना एक दिन प्रधानमंत्री की कुर्सी पर हिजाब वाली बैठेगी यह किस दिशा में कैसी प्लानिंग के साथ कार्य हो रहा है? हम सभी के लिए चिंतन का विषय है! इस देश की राजनीति में एक विशेष राजनैतिक कुनबा केवल मोदी जी के विरोध में लगा है| चुनाव आते ही धुर विरोधी राजनीतिक दल केवल मोदी जी के खिलाफ एकजुट हो जाते हैं! यह भी देश के राजनीतिक परिदृश्य में आप सभी के लिए विचारणीय विषय है, की यह सभी मिलकर देश को किस दिशा में ले जाना चाहते हैं? प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को विश्व गुरु बनाना चाहते हैं और धुर विरोधी राजनीतिक दल एक सुर में मोदी जी के खिलाफ एकजुटता दिखाते हैं! देश की जनता को उत्तर प्रदेश की जनता को यह समझना होगा और हम सभी को मिलकर समझाना होगा की कुछ लोग कुछ राजनीतिक दल केवल कुर्सी के लिए राजनीति करते हैं और समय-समय पर कभी एकजुट कभी एकजुट और धुर विरोधी बन जाते हैं! उन्होंने कहा कि शिवपाल हो या अखिलेश के खिलाफ कांग्रेस ने कोई उम्मीदवार खड़ा क्यों नहीं किया? क्या कॉन्ग्रेस सपा और बसपा में दोस्ती है? उन्होंने कहा की कुर्सी के लालच में यह लोग जातिवाद का जहर घोलते हैं, पर हमें समझाना होगा कि यह केवल कुर्सी की राजनीति करते हैं| जब देश बचेगा तब जातियां बचेंगी और यही बात हमें जनता को भी समझानी होगी| देश हित में उत्तर प्रदेश के हित में उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाने के लिए बीते 5 वर्षों की विकास की निर्बाध गति को निरंतरता की दिशा में आगे बढ़ाते रहने के लिए लोकतंत्र के महापर्व पर सभी की समान रूप से सहभागिता सुनिश्चित हो और उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए बड़ी संख्या में मतदान हो इसी संकल्प के साथ आप सभी इस सभागार से अपने अपने कार्य क्षेत्रों में पूरी ताकत के साथ जुट जाएं!
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्य प्रमुख कमलनयन ने कहा की लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने की लिए और लोकतंत्र के महापर्व में शत प्रतिशत भागीदारी के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् युवाओ के बीच विभिन्न कालेजो शैक्षिक एवं अलग अलग स्थानों पर जाकर मेरा वोट मेरा अधिकार कैम्पेन चला रहा है और लोगो को मतदान के लिए प्रेरित क्र रहा है! उन्होंने कहा की आज ५ वर्षो से उत्तर प्रदेश वैकेंसी में भ्रस्टाचार से मुक्त रहा है और युवाओ की काबिलियत को अवसर मिला है! पहले वैकेंसी से पहले बोली लगती थी और भर्ती से पहले सूची बनती थी!
भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा की गरीबो की चिंता करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना की बात हो, बहनों बेटियों की चिंता करते हुए शौचालय निर्माण का विषय हो या उज्जवला योजना की बात हो भाजपा ने अन्त्योदय के लक्ष्य के साथ जो कहा वो कर के दिखाया है