टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबेर रहमानी ने पुष्पा: द राइज फिल्म के गाने सामी-सामी पर बोल्ड डांस किया है जोकि बड़ी तेजी से वायरल हो रहा हैl इस वीडियो को 7 घंटे में 868000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैंl वहीं इस वीडियो को हजारों में कमेंट मिल रहे हैंl जन्नत जुबैर ने सामी-सामी गाने पर साड़ी पहन कर डांस किया हैl वहीं वह ब्लैक कलर का चश्मा भी लगाए नजर आ रही हैl जन्नत जुबैर ने इस अवसर पर रश्मिका मंदाना के स्टेप्स को कॉपी करने का प्रयास किया हैl
जन्नत जुबेर रहमानी ने बोल्ड वीडियो शेयर किया है
जन्नत जुबेर रहमानी ने बोल्ड वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘सामी-सामीl’ इसके अलावा उन्होंने एक दिल की इमोजी भी शेयर की हैl जन्नत जुबेर का यह बोल्ड वीडियो वायरल हो गया हैl इसपर कई लोग दिल और आग की इमोजी शेयर कर रहे हैंl वहीं कई लोग इस पर अलग-अलग प्रकार की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैंl एक फैन ने ‘वाओ’ लिखा हैl वहीं एक अन्य ने लिखा है, ‘लेट हो गई आपl’ वहीं एक अन्य ने लिखा है, ‘क्या बात है, बहुत ही प्यारी वीडियोl’ वहीं कई लोग लवली, सुपर्ब, हे भगवान जैसे कमेंट भी कर रहे हैंlजन्नत जुबैर टीवी एक्ट्रेस हैl उन्होंने कई टीवी शो में काम किया हैl उनकी भूमिकाएं काफी पसंद की गई हैl जन्नत जुबेर ने तू आशिकी, फुलवा, हिचकी और लव का दी एंड जैसी फिल्मों और टीवी शो में भी काम किया हैl जन्नत जुबैर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करती है, जिन्हें काफी पसंद किया जाता हैl