प्रतापगढ़। तहसील परिसर मे लगे वॉटर एटीएम से गंदे जल के रिसाव को लेकर बुधवार को वकीलों ने एसडीएम से मिलकर शिकायत दर्ज कराई। वकीलों ने एसडीएम को बताया कि वॉटर एटीएम के निचले हिस्से मे लगी पाइप से निकलने वाला पानी पार्क के सामने जमा हुआ करता है। इससे परिसर मे एसडीएम कोर्ट तथा कार्यालय जाने के मार्ग पर जलभराव हो उठा है। जलभराव के कारण वकील तथा फरियादी आये दिन फिसलकर चुटहिल हो रहे है। एसडीएम ने समस्या की सुनवाई करते हुए नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी को वॉटर एटीएम के गंदे जल की निकासी के लिए फौरन समाधान कराए जाने के निर्देश दिये। वहीं अधिवक्ताओ ने एसडीएम से शिकायत दर्ज कराई कि तहसील मे कार्यदिवस के दिन भी लेखपालो तथा राजस्व निरीक्षको की उपस्थिति न होने से वादकारी परेशान हो रहे है। इस पर एसडीएम ने तहसीलदार को प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिये। इस मौके पर संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल महेश, उपाध्यक्ष दिनेश सिंह व विनय शुक्ला, महामंत्री रामकुमार पाण्डेय, पूर्व अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल, देवीप्रसाद मिश्र, विपिन शुक्ल, घनश्याम मिश्र, दीपेन्द्र तिवारी, प्रमोद सिंह, शिव नारायण शुक्ल, विजय प्रकाश तिवारी, मनोज शुक्ल, लालता प्रसाद पाण्डेय, मो. असलम, आदि अधिवक्ता रहे।
Related posts
-
इथेल हिग्गिनबॉटम का परिणाम शत प्रतिशत
प्रयागराज। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेषन (सीआईएससीई) द्वारा घोषित नतीजों में इथेल हिग्गिनबॉटम स्कूल... -
पहलगाम में धार्मिक आधार पर लोगों को निशाना बनाना गलत : राजीव पासवान
प्रयागराज । मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान एडवोकेट ने एक... -
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में लोको परिचालन समीक्षा बैठक आयोजित
फ्रंटलाइन स्टाफ अर्थात लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर सभी प्रकार की ट्रेनों के...