लालापुर। समाजवादी पार्टी बारा विधानसभा का बड़ा चेहरा जो किसी के पहचान का मोहताज नही है शुक्रवार को उन्होंने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। जी हां हम बात कर रहे हैं क्षेत्र के बड़े ही दिग्गज नेता की जिनका नाम अजीत सिंह उर्फ पप्पू छतहरा है और वह वर्तमान में जसरा के ब्लॉक प्रमुख भी है। 2021 के ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में इन्होंने भाजपा प्रत्याशी को शिकस्त देकर जसरा ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर कब्जा जमाया था। अभी हाल ही में विधानसभा के चुनाव में अजीत सिंह ने कर्वी से चुनाव लड़ने का मन बनाया था इनके बड़े लड़के जो वर्तमान में छतहरा के ग्राम प्रधान हैं और समाजसेवा में सदैव तत्पर रहते हैं, इन्होंने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। जिसमे प्रमुख रूप से- करछना प्रमुख कमलेश दुबे, चाका प्रमुख अनिल पटेल, कौंधियारा प्रमुख इंद्र नाथ मिश्रा, उरुवा प्रमुख पप्पू गौतम, ने सदस्यता ग्रहण की और एमएलसी के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को जिताने का संकल्प लिया।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...