जिला अपराध निरोधक समिति द्वारा जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों को सम्मानित किया गया

 प्रयागराज । आर्य कन्या इंटर कॉलेज के सभागार में जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज के तत्वधान में सम्मान समारोह एवं साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन  आर एस वर्मा (सेवा निवृत आई ए एस) के अध्यक्षता में संपन्न हुआ कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि  न्यायमूर्ति  राजीव लोचन मेहरोत्रा चेयरमैन विधि विरुद्ध निवारण आयोग उत्तर प्रदेश रहे।* विशिष्ट अतिथि गण  कमलेश श्रीवास्तव चेयरमैन उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ पंकज जयसवाल चेयरमैन आर कन्या पीजी कॉलेज व प्राचार्य आर्य कन्या पी जी कॉलेज  श्रीमती अर्चना पाठक रही।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में जिला अपराध निरोधक समिति के द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंशा की तथा बार एसोसिएशन के नए चुने गए पदाधिकारियों को बधाई देते हुएवादकारियों,
न्यायपालिका की गरिमा और साथी अधिवक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य करने की अपील की।
 *सचिव  संतोष श्रीवास्तव द्वारा नवनिर्वाचित जिला अधिवक्ता संघ प्रयागराज की संपूर्ण कार्यकारिणी को प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया* गया साथ ही साथ संस्था से जुड़े विशिष्ट जनों डॉक्टरों एवं स्वयंसेवकों को अंवस्त्रम एवम स्मृति चिन्ह  देकर सम्मानित किया गया। *इससे पहले पुलिस साइबर सेल की टीम ने साइबर क्राइम से बचने के उपायों के बारे में उपस्थिति लोगो को पॉवर पॉइंट पर विस्तृत  जानकारी दी*।  सम्मानित होने वाले साइबर टीम में जयप्रकाश, अनुराग यादव, रूप सिंह रहे इस कार्यक्रम में प्रयागराज मंडल के  चारों जिले के प्रभारी गढ़  पी एन मिश्रा कौशांबी सुजीत कुमार प्रतापगढ़ आदि रहे जनपद के समस्त समस्त तहसील सचिव थाना कमेटी प्रभारी वार्ड अधिकारी यूथ टीम प्रभारी के साथ विशेष व्यवस्था में  अशोक सिंह, अनन्त अग्रवाल, आयुष जयसवाल  शोएब आलम जन संपर्क अधिकारी, विशाल श्रीवास्तव, प्रशांत सिंह, कुलदीप धर, सिद्धार्थ शर्मा विपिन कुमार, गणेश मोहन श्रीवास्तव, जयप्रकाश जयसवाल का रहा संचालन विधि सलाहकार लक्ष्मी कांत मिश्रा  के द्वारा किया गया।

Related posts

Leave a Comment