प्रयागराज । तीर्थराज प्रयाग के पावन संगम तट पर आयोजित होने वाले माघ मेला-2024 को सकुशल व निर्विघ्न सम्पन्न कराये जाने में पुलिस प्रशासन के साथ अन्य सामाजिक संगठनों की भूमिका भी महत्वपूर्ण होती है। मंगलवार को पुलिस लाइन्स माघ मेला के मानसरोवर सभागार में पूर्व आईएएस अधिकारी आर एस वर्मा की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि पुलिस उप महानिरीक्षक माघ मेला डा0 राजीव नरायण मिश्र की उपस्थिति में ‘जिला अपराध निरोधक समिति’ के सदस्यों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें संस्था द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी माघ मेला 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस प्रशासन के साथ सामंजस व समन्वय बनाकर साथ कार्य करने का संकल्प लिया गया। गोष्ठी मे पुलिस उप महानिरीक्षक माघ मेला के द्वारा संस्था के सदस्यों द्वारा पूर्व में किये गये सराहनीय कार्यों हेतु आभार व्यक्त करते हुये बताया गया कि हम लोगों का मूल उद्देश्य मुख्यतः तीन बिन्दुओं- सुगम आवागमन, सुरक्षित प्रवास व सुरक्षित स्नान सम्पन्न कराना होता है, अतः इस हेतु संस्था के सदस्यों का पुलिस बल के साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। इस दौरान नोडल पुलिस अधिकारी माघ मेला श्रद्धा नरेंद्र पांडे IPS, अपर पुलिस अधीक्षक माघ मेला प्रमोद कुमार यादव,अपर पुलिस अधीक्षक माघ मेला वंशराज के साथ संस्था के सचिव संतोष श्रीवास्तव, विधिक सलाहकार लक्ष्मीकान्त मिश्र, यातायात प्रभारी पी एन मिश्रा, कार्यक्रम प्रभारी शोएब आलम, कैम्प शिविर प्रभारी श्रीमती भावना त्रिपाठी, युवा शिविर प्रभारी प्रियंका व अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रखर वक्ता/संगठन प्रभारी सतीश चन्द्र मिश्रा द्वारा किया गया।
Related posts
-
इथेल हिग्गिनबॉटम का परिणाम शत प्रतिशत
प्रयागराज। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेषन (सीआईएससीई) द्वारा घोषित नतीजों में इथेल हिग्गिनबॉटम स्कूल... -
पहलगाम में धार्मिक आधार पर लोगों को निशाना बनाना गलत : राजीव पासवान
प्रयागराज । मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान एडवोकेट ने एक... -
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में लोको परिचालन समीक्षा बैठक आयोजित
फ्रंटलाइन स्टाफ अर्थात लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर सभी प्रकार की ट्रेनों के...