जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक संपन्न

प्रयागराज।   जिला पोषण समिति की बैठक  दिनांक 17 दिसंबर 2024 को कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में आहत हुई जिसकी अध्यक्षता   जिला विकास अधिकारी द्वारा किया गया l विगत बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन के क्रम में परियोजनाओं में लिंक अवसर की तैनाती एवं पोषण ट्रैक्टर पर इंफ्रास्ट्रक्चर की फीडिंग के साथ-साथ करेक्टिव सर्जरी की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया गया l आंगनबाड़ी केदो के मेजरिंग एफिशिएंसी में धनपुर ,कौंधियारा, कौड़िहार एवं शंकरगढ़ की प्रगति पर आए गिरावट के दृष्टिगत उनके बाल विकास परियोजना अधिकारी को नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिए गए l अनुपूरक पोषाहार की आपूर्ति में एनआरएलएम द्वारा बैकलॉग की आपूर्ति की जा रही है पर संतोष व्यक्त किया गया किंतु नेफेड की आपूर्ति हेतु निदेशालय से तृतीय क्वार्टर का आपूर्ति आदेश अप्राप्त  होने के कारण  केंद्र को आपूर्ति बाधित है से जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया l शहरी क्षेत्र के केदो पर यूटेंसिल के क्रय की कार्रवाई  पोषण समिति के अनुमोदन से कराए जाने के निर्णय पर विचार किया गया l
इसी प्रकार  महिला कल्याण विभाग की संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया गया की कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत सभी आवेदनों को यथाशीघ्र अनुमोदन करl कर लाभार्थियों को लाभान्वित करl दे और जहां से सत्यापन अप्राप्त है उसके लिए संबंधित खंड विकास अधिकारियों को पत्र प्रेषित कराकर इसी महीने में पूरा करले l
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी,  डिप्टी सीएमओ, सभी बlल विकास परियोजना अधिकारी एवं  अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे l

Related posts

Leave a Comment