जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज में प्राचार्य एवं उप शिक्षा निदेशक राजेंद्र प्रताप के मार्गदर्शन एवं प्रवक्ता शिक्षा शास्त्र वीरभद्र प्रताप के निर्देशन में इको क्लब फॉर मिशन लाइफ के माध्यम से QR कोड फॉर फ्लोरा नाम से वनस्पति पहचान के अंतर्गत विभिन्न पेड़ पौधों जैसे आम, पीपल, नीम ,बरगद, गुलाब ,अमरूद इत्यादि पेड़ पौधों तथा फूलों का क्यूआर कोड बनाया गया जिसका उद्देश्य शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में डिजिटल ज्ञान में समृद्धि करना है। इसके तहत विभिन्न पौधों की वानस्पतिक नाम, प्रजाति , महत्व, उद्गम स्थल,गुण, उपयोग से संबंधित बिंदुओं को क्यूआर कोड के अंतर्गत शामिल किया गया ।इस अवसर पर प्राचार्य राजेंद्र प्रताप ने बताया कि क्यूआर कोड निर्माण से प्रशिक्षुओं में सृजनात्मक ज्ञान अर्जन की वृद्धि होगी। आगे भी संस्थान में पर्यावरण संरक्षण हेतु बाल उद्यान का सृजन कर क्यूआर कोड का निर्माण किया जाएगा ।इस अवसर पर डायट प्रवक्ता डॉ, अंबालिका मिश्रा, वर्तिका कुशवाहा , ऋचा राय,शबनम,अखिलेश सिंह, पंकज कुमार यादव एवं सृजन कार्य के रूप में समस्त प्रशिक्षुओं की सहभागिता रही।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा विभिन्न पेड़ का पौधों का बनाया गया QR कोड
