प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र द्वारा महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण किया गया
प्रयागराज। ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गंगापुरी रसूलाबाद प्रयागराज के रज्जू भैया सभागार में बाल गंगाधर तिलक एवं चंद्रशेखर आजाद जी की जयंती कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। विद्यालय के सामाजिक विज्ञान के अध्यापक सोमेन्द्र सिंह ने दोनों ही महापुरुषों के जीवन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि बाल गंगाधर तिलक भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के जनक के रूप में जाने जाते हैं भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के पहले लीडर गंगाधर जी ही रहे थे बाल गंगाधर तिलक बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे वे एक शिक्षक ,वकील, सामाजिक कार्यकर्ता, स्वतंत्रता संग्रामी नेशनल लीडर थे ।उन्हें इतिहास, संस्कृत, खगोलशास्त्र एवं गणित में महारथ हासिल थी बाल गंगाधर तिलक को लोग प्यार से लोकमान्य कह कर पुकारते थे स्वतंत्रता के समय उन्होंने कहा था *स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और हम इसे पाकर ही रहेंगे* इस नारे ने बहुत से लोगों को प्रोत्साहित किया था बाल गंगाधर जी पूरी तरह से महात्मा गांधी का समर्थन नहीं करते थे उनके हिसाब से अहिंसा सत्याग्रह पूरी तरह से अपनाना सही नहीं है जरूरत पड़ने पर आपको हिंसा का उपयोग करना पड़ता है ।
साथ ही चंद्रशेखर आजाद जी के विषय में बताते हुए उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के क्षेत्र में चंद्र शेखर आजाद ने वीरता की नई परिभाषा लिखी थी। उनके बलिदान के बाद उनके द्वारा प्रारंभ किया गया आंदोलन और तेज हो गया उनसे प्रेरणा लेकर हजारों युवक स्वतंत्रता आंदोलन में कूद पड़े। आजाद की शहादत के 16 वर्षों बाद 15 अगस्त सन 1947 को हिंदुस्तान की आजादी का का सपना पूरा तो हुआ किंतु वे उसे जीते जी देख ना सके। आज जो हम स्वतंत्र रूप से इस भारतवर्ष में अपने अधिकारों का प्रयोग करते हैं वह ऐसे ही महापुरुषों की देन है जो आज हम स्वतंत्र देश के नागरिक हो सके।
विद्यालय के प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र ने सभी भैया /बहनों एवं आचार्य तथा आचार्या बहनों को इस कार्यक्रम की उपादेयता को बताते हुए कहा कि हमें ऐसे महापुरुषों से जो प्रेरणा मिलती है उसे आत्मसात करते हुए हमें सदैव देश व समाज के लिए समर्पित रहना चाहिए। हम जब इस प्रकार के कार्यों को करते हैं तो हमारे अंदर सदैव देश भक्ति की भावना जगती रहती है और हम सदैव देश के लिए कुछ न कुछ योगदान दे सकते हैं एवं सभी को ढ़ेर सारी शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम का संचालन एकादश की छात्रा कौशिकी श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र के साथ हुआ।यह जानकारी मीडिया प्रभारी दीपक कुमार मिश्र के द्वारा बताई गई