ज्वाला देवी गंगापुरी रसूलाबाद में यातायात जागरूकता अभियान कार्यक्रम संपन्न

प्रयागराज।ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज गंगापुरी, रसूलाबाद, प्रयागराज के परिसर में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रयागराज के पुलिस अधीक्षक नगर  संतोष मीणा  व  शिवकुटी   थानाध्यक्ष  मनीष कुमार त्रिपाठी ने यातायात नियमों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सबको किसी भी प्रकार की जनधन की हानि न हो इसके लिए यातायात के नियमों का पालन करते हुए सड़क पर चलना चाहिए। साथ ही यातायात से सम्बन्धित विभिन्न चिन्हों के विषय से छात्र/छात्राओं को अवगत कराया। उन्होनें छात्र/छात्राओं से स्वयं, अपने परिवार के सदस्यों व समाज के लोगों को यातायात के नियमों को बताने व पालन कराने का आग्रह किया। जिससे भावी दुर्घटनाओं से लोगों को बचाया जा सके।
कार्यक्रम के इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य  युगल किशोर मिश्र  ने आये हुए अतिथियों का आभार ज्ञापन किया।

Related posts

Leave a Comment