टूर गाइड, टूर एस्कॉर्ट को दिया गया तृतीय यातायात प्रशिक्षण

प्रयागराज। बुधवार को महाकुंभ 2025 प्रयागराज में पर्यटकों एवं  तीर्थ यात्रियों की सुविधा हेतु गाइड ,वोटमैन, वेंडर्स, एवं टैक्सी ड्राइवरों को यातायात  प्रशिक्षण कार्यक्रम मान्यवर कांशीराम पर्यटन प्रबंधन संस्थान , लखनऊ द्वारा प्रयागराज में होटल राही सिविल लाइंस में यातायात निरीक्षक पवन कुमार पाण्डेय द्वारा यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया गया। उनके द्वारा बताया गया की जो भी श्रद्धालु जिस भी मार्ग से आ रहे हो उन्हे सुगमता पूर्वक संगम या अन्य  स्नान घाट तक पहुंचाए और मेले में वाहनों को चैराहों से उचित दूरी पर खड़ा होने के लिए उनके ड्राइवरों को बताए और स्नेहपूर्वक श्रद्धालुओं से चौराहे पर न खड़े होने को बताएं। मेले में जो भी नियम बनाए जाएंगे उसका पालन करें। जिस घाट पर छमता से अधिक भीड़ हो उन घाटों पर न जाने के श्रद्धालुओ से अपील करें और प्रशासन का सहयोग करें असुविधा होने पर मदद भी लेते रहें और  शालीनता पूर्वक पालन कराएं । मेले के दौरान शहर के प्रमुख चैराहों के वर्तमान नाम से ही नाम लें जिससे लोगों को सही स्थान तक ले जाया जा सके, संदिग्ध व्यक्तियों के दिखने पर प्रशासन को सूचना दें,भगदड़ ना होने पाए नियंत्रण रखें और अफवाह को फैलने न दें। कार्यक्रम में डिविजनल वार्डन सिविल डिफेन्स रौनक गुप्ता ने बताया की हम सभी को महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सर्व भूति हिते रताः निष्काम सेवा भाव से काम करेंगे, जिससे मेले में किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए। प्रशिक्षण में लगभग 50 टूर गाइड के साथ साथ सिविल डिफेन्स के वार्डन प्रतिभाग किए।जागरूकता के अंत में प्रतिभागियों से प्रश्नोत्तरी भी किया गया और उसके सवाल के जवाब दिया गया।

Related posts

Leave a Comment