ट्रैक्टर बाइक में भिड़ंत, बाइक सवार की मौत

प्रयागराज । करनाईपुर, बहरिया दादूपुर रोड पर करकटेपुर गांव के सामने मोड़ पर ट्रैक्टर और दोपहिया में आमने-सामने भिड़ंत हो जाने के कारण बाइक सवार की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार रंग बहादुर गौतम उम्र 30 वर्ष पुत्र मेंही लाल निवासी सराय ख्वाजा उर्फ बघोला जोकि यूपी रोडवेज में संविदा पर परिचालक था। सोमवार दोपहर 1 बजे अपने घर से रोडवेज डिपो के लिए निकला ही था। कि जैसे ही करकटेपुर मोड़ पर पहुंचा ही था। कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गई। जिसके कारण रंग बहादुर गौतम सड़क पर गिरकर घायल हो गया। मौके पर मौजूद ग्राम वासियों ने तत्काल उसको उठा कर के इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे। कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। रंग बहादुर गौतम जोकि एक राजनीतिक पार्टी का कार्यकर्ता भी था और उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। पत्नी और बच्चों का दुर्घटना की खबर पाकर रो रो कर बुरा हाल हो गया है। घटना की सूचना थाना बहरिया को दी गई। सूचना पाकर बहरिया थाने के एसआई पुरुषोत्तम लाल, दिग्विजय सिंह, रमेश कुमार, हमराही राजीव, विनय कुमार के साथ मौके पर पहुंचे। तो देखा कि ट्रैक्टर ड्राइवर विजय सरोज ट्रैक्टर सहित प्रतापगढ़ की तरफ भाग रहा था। जिसको दौड़ा कर हेमंत डिग्री कॉलेज के सामने पकड़ा और अपने साथ थाने ले आएं। मृतक रंग बहादुर के बड़े भाई ने लिखित तहरीर ट्रेक्टर ड्राइवर के खिलाफ बहरिया थाने में दी। जिस पर थाना प्रभारी बहरिया ने ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए शव को कब्जे में लेकर शव विच्छेदन हेतु जिला अस्पताल भेजा।

Related posts

Leave a Comment