प्रयागराज । परिषदीय विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं हेतु वर्ष 2022-23 के लिए योग प्रतियोगिता का आयोजन डायट प्रयागराज में मंगलवार किया गया | कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न ब्लॉकों से परिषदीय विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के वरिष्ठ प्रवक्ता आलोक तिवारी द्वारा किया गया | कार्यक्रम के संयोजक संस्थान के प्रवक्ता शशांक सिंह रहे। निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम में शिक्षक वर्ग संविलियन विद्यालय बंदरी होलागढ़ के विनोद कांत सिंह प्रथम स्थान पर रहे। द्वितीय स्थान पर संविलियन विद्यालय अमोरा मैजा ब्लॉक के प्रवीण कुमार द्विवेदी रहे । जबकि तृतीय स्थान पर संविलियन विद्यालय बादलपुर बहरिया के अनूप कुमार पांडे रहे। शिक्षिकाओं के वर्ग में प्राथमिक विद्यालय कुरिया चाका ब्लाक की अंजली मौर्य , द्वितीय स्थान पर प्राथमिक विद्यालय जमोली, चाका की प्रतिमा गुप्ता तथा तृतीय स्थान पर संविलियन विद्यालय बालाडीह, होलागढ़ की रक्षा जायसवाल रही । निर्णायक मंडल में श्रीमती आशा सिंह, श्रीमती रचना भटनागर श्रीमती श्वेता सिंह, अरविंद कुमार मिश्रा, गुंजन सिंह, देवेंद्र कुमार शुक्ला रहे। कार्यक्रम में संस्थान के प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी, अमित सिंह, अब्दुल संजय यादव, हरकेश यादव तथा प्रशिक्षु विपिन कुमार कुशवाहा मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि शिक्षक शिक्षिकाओं के वर्ग से प्रथम स्थान पर रहे प्रतिभागी राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
Related posts
-
इंजीनियरिंग के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं कॅरियर तो यहां जानें BE और BTech में अंतर
लाखों की संख्या में छात्र इंजीनियरिंग में अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं। लेकिन छात्रों के जहन... -
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,...