प्रयागराज। प्रयागराज के मनु पुरवार आज किसी पहचान के मोहताज नहीं। जल्द ही उनकी एक नयी फिल्म ‘मि.डाॅन’ रिलीज होने वाली है। यह फिल्म ‘स्लम डाॅग आॅस्कर’ के बैनरतले बनायी जा रही है।
इसमें मनु पुरवार मुख्य भूमिका निभाने के साथ डबल रोल एक पुलिस इंस्पेक्टर (विजय) की भूमिका को भी निभाया है। इस वेब सिरिज में मनु पुरवार के साथ बड़े-बड़े फिल्मी कलाकारों ने अभिनय किया है। जिसमें मिस पेन्साली सेन, बांग्ला हीरोईन अमृता हल्दर, प्रसिद्ध टीवी कलाकार यामिनी ठाकुर और गीता जैसी अभिनेत्रियां प्रमुख हैं। इस वेब सिरिज में तीन खूबसूरत गानों को भी फिल्माया गया है जिसमें एक होली का गाना, एक खूबसूरत रोमांटिक और एक बेहद रंगील भोजपुरी गीत भी है। गीतों को मुम्बई फिल्म इण्डस्ट्रीज के निर्देशक मंटो पशुपतिनाथ और क्रिएटिव डायरेक्टर जयश्री भार्गव ने निर्देशित किया है।
मनु पुरवार का जन्म 1969 में प्रयागराज में ही हुआ। इण्टर तक की पढ़ाई सेंट जोसेफ कालेज से की। आगे की पढ़ाई कम्प्यूटर इंजीनियरिंग में एमसीएसई व सीसीएनए की डिग्री प्राप्त की। कालेज की पढ़ाई के बाद अपने पारिवारिक कारोबार में संलग्न हो गये। मनु पुरवार का परिवार पिछले 250 सालों से मसालों का कारोबार कर रहे हैं। मनु पुरवार बचपन से ही आध्यात्मिक विषयों में रूचि रखते थे। कई वर्षाें तक विभिन्न प्रकार के ध्यान, योग आदि साधनाओं में महारत हासिल की और इन विषयों पर कई लेख भी प्रकाशित हुए। मनु पुरवार को फोटोग्राफी का भी शौक है। इन्होंने वाइल्ड फोटोग्राफी और फैशन फोटोग्राफी में मुम्बई फिल्म इण्डस्ट्री में एक बड़ा मुकाम हासिल किया। मनु पुरवार ने कई प्रसिद्ध कलाकारों, व्यक्तियों, माॅडल्स, अभिनेत्रियों के साथ काम किया और उनका पोर्टफोलियो बनाया जिसमें पायल गुप्ता, सरोज खान, यामिनी, गीता, गुलशन पाण्डेय आदि अनेक प्रमुख हस्तियां शामिल हैं।
मनु पुरवार के वाइल्ड लाइफ और फैशन फोटोग्राफी में कई राज्यांे और शहरों में खींचे गये छायाचित्रों की प्रदर्शनी लगायी जा चुकी है, जिसके लिए कई ख्याति प्रतिष्ठित संस्थाओं एवं व्यक्तियों द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है। आई.टी.एम यूनिवर्सिटी, ग्वालियर द्वारा बेस्ट फैशन फोटोग्राफी के अवार्ड से भी सम्मानित हो चुके हैं। अभी हाल ही में किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने मल्टी टैलेंटेड पर्सनालिटी अवार्ड से सम्मानित किया था। मनु पुरवार को ऐक्टिंग का भी शौक है और उन्होंने बिना किसी प्रोफेशनल कोर्स किये शार्ट फिल्म ‘राब्ता’ के लिए बेस्ट डेब्यू एक्टर का इंटरनेशनल अवार्ड भी प्राप्त किया। इसके पूर्व भी उन्होंने एक शार्ट फिल्म ‘लाइफ इज ए कैमरा’ आयी जो आज के युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक रही।