प्रयागराज। जौनपुर के डीएम मनीष कुमार वर्मा,एसपी अजय कुमार साहनी और एडीएम वित्त एवं राजस्व ने पूर्व संपादक स्व डा जगदीश द्विवेदी को उनके गृह अचकारी, सुजानगंज में जाकर आज श्रद्धांजलि अर्पित किया है। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि डा द्विवेदी ने पत्रकारिता को अपना जीवन समर्पित कर दिया था। उन्होंने अपनी लेखनी से समाज को एक नयी दिशा दिया है। इस दौरान पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव, पूर्व विधायक श्रीमती श्रद्धा यादव, पूर्व विधायक लीना तिवारी, मुंगरा बादशाहपुर के ब्लाक प्रमुख सत्येन्द्र कुमार सिंह फंटू, सुजानगंज के ब्लॉक प्रमुख श्रीप्रकाश शुक्ला सहित अन्य प्रमुख लोगों ने पूर्व संपादक को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। डीएम, एसपी सहित अन्य प्रमुख लोगों ने पूर्व संपादक डा जगदीश द्विवेदी के बेटे डा अरुण द्विवेदी, सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी, मनोज कुमार द्विवेदी, संतोष द्विवेदी, रमानाथ द्विवेदी, डा विजयनाथ द्विवेदी, नीरज द्विवेदी, पंकज द्विवेदी सहित अन्य परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया। सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी ने सभी को धन्यवाद कहते हुए तेरहवीं के कार्यक्रम में मंगलवार 26 जुलाई को शामिल होने के लिए कहा।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...