प्रतापगढ़। डीएम की फटकार के बाद सोमवार को लक्ष्मणपुर ब्लाक के घरौरा गांव मे शौचालयो के निर्माण मे अनियमितता के आरोपो की जांच पडताल करने सहायक अभियंता पहुंचे। जिले के सहायक अभियंता सिंचाई राजेन्द्र कुमार पाल ने गांव पहुंचकर शिकायतकर्ताओ से मिलकर आरोपो के बाबत उनका बयान लिया। हालांकि जांच टीम मे शामिल अन्य सदस्य मौजूद नही दिखे। गांव के कुछ लोगों ने शौचालय निर्माण मे अनियमितता के बाबत डीएम को कई बार शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। इस पर डीएम ने एक जांच समिति का गठन किया। इसके बावजूद भी जांच समिति गांव नही पहुंच सकी। ग्रामीणों ने जांच समिति की लापरवाही को लेकर डीएम से फिर फरियाद की तो जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने जांच समिति पर नाराजगी जताते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। इसके बाद सहायक अधिशाषी अभियंता आननफानन मे गांव पहुंचे और शिकायतो की जांच की है। इस बाबत सहायक अभियंता राजेंद्र कुमार पाल का कहना है कि जांच की गई है, आरोपो के बाबत स्थलीय निरीक्षण व प्रभावितो के बयान के आधार पर शीघ्र वह डीपीआरओ को रिर्पोट सौपेगें। जांच समिति के अन्य सदस्यो की उपस्थिति न होने के बाबत सहायक अभियंता का कहना है कि सदस्यो की अन्यत्र व्यस्तता थी। फोन पर मेरे द्वारा जांच को लेकर सहमति जता दी गई थी। इसलिए मेरे द्वारा मौके की जांच प्रक्रिया पूरी की गई है।
Related posts
-
इथेल हिग्गिनबॉटम का परिणाम शत प्रतिशत
प्रयागराज। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेषन (सीआईएससीई) द्वारा घोषित नतीजों में इथेल हिग्गिनबॉटम स्कूल... -
पहलगाम में धार्मिक आधार पर लोगों को निशाना बनाना गलत : राजीव पासवान
प्रयागराज । मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान एडवोकेट ने एक... -
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में लोको परिचालन समीक्षा बैठक आयोजित
फ्रंटलाइन स्टाफ अर्थात लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर सभी प्रकार की ट्रेनों के...