कांग्रेस ने शिक्षित एवं संपन्न परिवारों में तलाक के मामले अधिक होने से जुड़े राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के एक बयान की आलोचना करते हुए सोमवार को कहा कि यह बयान संस्कारी नहीं, बल्कि अहंकारी है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ यह बयान बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है। क्या संघ परिवार और भाजपा यह चाहते हैं कि इस देश के सभी लोग गरीब और अनपढ़ बन जाएं? इस प्रकार की दकियानुसी मानसिकता न समाज के लिए और न ही सरकार के लिए सही है। उन्होंने दावा किया, ‘‘मुझे लगता है कि यह बयान संस्कारी नहीं, अहंकारी नहीं है।’’रअसल, भागवत ने रविवार को कहा कि इन दिनों तलाक के अधिक मामले शिक्षित और संपन्न परिवारों में सामने आ रहे हैं क्योंकि शिक्षा और संपन्नता अंहकार पैदा कर रही है जिसका नतीजा परिवार का टूटना है। उन्होंने अहमदाबाद में एक कार्यक्रम में यह भी कहा कि भारत में हिंदू समाज का कोई विकल्प नहीं है। आरएसएस द्वारा जारी बयान के अनुसार भागवत ने कहा, ‘‘मौजूदा समय में तलाक के मामले बहुत बढ़ गए हैं। लोग निरर्थक मुद्दों पर लड़ रहे हैं। तलाक के मामले शिक्षित और संपन्न परिवारों में अधिक हैं क्योंकि शिक्षा और संपन्नता से अहंकार आता है जिसका नतीजा परिवारों का टूटना है। इससे समाज भी खंडित होता है क्योंकि समाज भी एक परिवार है।’’
Related posts
-
फिर बोले PM Modi, आतंकवाद और उसके समर्थकों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने के लिए भारत प्रतिबद्ध
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हैदराबाद हाउस में अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लौरेंको के साथ... -
मुंबई में बुलेट ट्रेन के पहले स्टेशन के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है : रेल मंत्री वैष्णव
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि मुंबई के बीकेसी में बुलेट ट्रेन के... -
जमीन से लेकर आसमान तक अंगोला की भी मदद करेगा भारत, सेना के आधुनिकीकरण के लिए 20 करोड़ डॉलर देने का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लौरेंको का भारत में...