ताला तोड़कर विद्यालय मे चोरी, बच्चों के स्वेटर पर भी फेरा हाथ

लालगंज, प्रतापगढ़। अज्ञात बदमाशो ने प्राथमिक विद्यालय का ताला तोडकर एमडीएम के सामान समेत विज्ञान प्रयोगशाला व खेलकूद के सामानो पर भी हाथ फेर दिया। बदमाशो ने नौनिहालो को बंटने के लिए बचे हुए बीस स्वेटर भी उडा लिये। जेठवारा कोतवाली के प्राथमिक विद्यालय घूरीपुर मे शुक्रवार की रात अज्ञात बदमाशो ने विद्यालय के कई कमरो का ताला तोड दिया। बदमाशो ने एमडीएम के खाद्यान्न तथा गैस चूल्हा व बर्तन के साथ विज्ञान प्रयोगशाला मे भी हाथ फेरा। चोरो ने विद्यालय मे नौनिहालो को बंटने आये बचे हुए बीस स्वेटर भी उठा ले गये। शनिवार की सुबह ग्रामीणो ने विद्यालय मे ताला टूटा देखा तो प्रधान को सूचना दी। प्रधान ने चोरी की घटना की जानकारी प्रधानाध्यापक को फोन पर दी। जानकारी मिलने पर बाहर गये प्रधानाध्यापक आस्तिक द्विवेदी ने पुलिस की ऑनलाइन सेवा पर चोरी की घटना को लेकर फोन पर सूचना दर्ज कराई है। विद्यालय मे चोरी की घटना से ग्रामीणो मे पुलिस की निष्क्रियता को लेकर शनिवार को आक्रोशित दिखे। 

Related posts

Leave a Comment