पुलिस आयुक्त महोदय व अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् पुलिस उपायुक्त गंगानगर व अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर के कुशल पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त फूलपुर के कुशल नेतृत्व में गंगानगर-जोन के थाना बहरिया पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-17.05.2025 को 03 अभियुक्त 1. श्यामू मंगता पुत्र स्व0 बाबूलाल 2. सोने लाल पटेल पुत्र बबई पटेल 3. मान सिंह पटेल पुत्र विजय पाल पटेल निवासीगण ग्राम सिलोखरा थाना बहरिया कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना बहरिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चैमलपुर के पास से गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त अभियुक्तों के कब्जे/निशांदेही से चोरी की 03 मोटरसाइकिल व 01 अवैध देशी तमंचा .315 बोर व 01 कारतूस .315 बोर (अभियुक्त श्यामू मंगता उपरोक्त के कब्जे से) बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना बहरिया पर मु0अ0सं0-93/2025 धारा-317(2)/317(4)/317(5) भा0न्या0सं0 व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
पूछताछ का विवरण-
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया कि उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा रात में घूमकर कमिश्नरेट प्रयागराज के विभिन्न क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चोरी का काम किया जाता था तथा चोरी की गयी मोटरसाइकिलों को अभियुक्त सोने लाल पटेल उपरोक्त के घर पर कुछ दिनों तक छिपा कर रख दिया जाता था । कुछ समय बाद उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा चोरी की गयी मोटरसाइकिलों को सस्ते दामों में बेचकर प्राप्त रूपयों को आपस में बाट लिया जाता था ।