दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

प्रयागराज ! करनाईपुर, स्थानीय थाना के ग्रामसभा हरीराम पट्टी उर्फ कटनई निवासी आबिद अली जिसने अपनी पुत्री सहाना बानो की शादी मोहम्मद अली पुत्र सलीम मास्टर निवासी भीखपुर थाना मुंगरा बादशाहपुर जनपद जौनपुर के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ 11 मई 2017 को संपन्न कराया था। जिसमें आबिद अली ने वर पक्ष को अपनी तरफ से पल्सर मोटरसाइकिल तथा दो लाख 51 हजार नगद एवं सोने चांदी के जेवरात भी दिए थे। परंतु शादी के कुछ समय बाद सहाना बानो की सास जेनब बानो, ससुर सलीम मास्टर, मोहम्मद आलम, ननंद चंदा उर्फ नगमा, मोहम्मद शरीफ, नौशाद एवं बड़ी ननंद रेशमा निवासी कहला थाना फतनपुर जिला प्रतापगढ़ आदि लोग आए दिन सहाना बानो को और दहेज लाल ने की मांग में 5 लाख रुपए नगद एवं अन्य सामान लाने के बहाने से उसके साथ मारपीट करना और जान से मारने की धमकी देते रहें। जिससे आजीज आकर सहाना बानो ने दहेज उत्पीड़न की लिखित तहरीर बहरिया थाने पर दी। तहरीर मिलते ही कार्यवाहक प्रभारी हीरालाल में दहेज उत्पीड़न के साथ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए अग्रिम जांच करने का आश्वासन दिया।

Related posts

Leave a Comment