दूसरे दिन 2 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया गया

प्रयागराज ! विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के तहत नामांकन के दूसरे दिन कुल 94 लोगों ने पर्चे लिए तथा कुल दो लोगो ने नामांकन पत्र दाखिल किया। 254-फाफामऊ विधानसभा से 17 लोगो ने, 255-सोराॅव विधानसभा से 08 लोगो ने, 256-फूलपुर विधानसभा से 08 लोगो ने, 257-प्रतापपुर विधानसभा से 09 लोगो ने, 258-हण्डिया विधानसभा से 06 लोगो ने, 259-मेजा विधानसभा से 04 लोगो ने, 260-करछना विधानसभा से 07 लोगो ने, 261-इलाहाबाद पश्चिमी विधानसभा से 07 लोगो ने, 262-इलाहाबाद उत्तरी विधानसभा से 07 लोगो ने, 263-इलाहाबाद दक्षिण विधानसभा से 06 लोगो ने, 264-बारा विधानसभा से 10 लोगो ने, 265-कोरांव विधानसभा से 05 लोगो ने पर्चे लिए। नामांकन के दूसरे दिन कुल दो लोगो ने नामांकन पत्र दाखिल किया, जिसमें प्रतापपुर से बहुजन समाज पार्टी के घनश्याम पाण्डेय तथा मेजा से बहुजन समाज पार्टी के सर्वेश चन्द्र तिवारी ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

Related posts

Leave a Comment