अदलहाट, मिर्जापुर। क्षेत्र के गरौड़ी बड़भुइली-विसौरा मार्ग नहर पटरी पर लॉक डाउन के दौरान प्लास्टिक का टेंट लगाकर रह रहे लगभग 60 की संख्या में गरीबों तक अभी सरकारी अमला नहीं पहुच पाया है। बॉस से छिटवा, दौरी, सुप, पंखा बनाकर गांवों गांवों बेचकर अपनी हर रोज मर्रा की जरूरतों को पूरा करने वाला यह परिवार प्रशासन से सहायता की आस लगाए बैठे है। आजमगढ़ के मूल निवासी धरकार जाति के ये लोग सड़क के किनारे काफी समय से अस्थाई प्लास्टिक टेंट में जीवन बसर कर रहे हैं। जिसमें उमाशंकर, लल्लन, परशुराम, बबलू, रंगीले, भालू राधे, शीशा, भोला आदि ने बताया कि लॉक डाउन से हम लोगों के पास खाने कमाने का कोई साधन नहीं है।प्रशासन से खाने की ब्यवस्ता करने की गुहार लगाई है। वहीं क्षेत्र के भुइलीखास स्थित पहाड़ पर झूंगी झोपड़ी लगाकर रहने वाले मजदूर गरीब परिवार भी प्रशासन की ओर मदद की आस लगाये हुए हैं। इन लोगों के पास कोई जमीन नहीं होने से मजदूरी करके परिवार को भरण पोषण करते थे लेकिन लॉक डाउन होने से इन लोगों को भी जीवन यापन में समस्याएं उतपन्न हो रही हैं जिससे लोगों ने प्रशासन से सहायता की गुहार लगाई है।
Related posts
-
इथेल हिग्गिनबॉटम का परिणाम शत प्रतिशत
प्रयागराज। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेषन (सीआईएससीई) द्वारा घोषित नतीजों में इथेल हिग्गिनबॉटम स्कूल... -
पहलगाम में धार्मिक आधार पर लोगों को निशाना बनाना गलत : राजीव पासवान
प्रयागराज । मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान एडवोकेट ने एक... -
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में लोको परिचालन समीक्षा बैठक आयोजित
फ्रंटलाइन स्टाफ अर्थात लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर सभी प्रकार की ट्रेनों के...