भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच गुरुवार 7 मार्च से धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शुरू हुआ। पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है। जहां स्टम्प्स के समय तक भारत का स्कोर 30 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 135 रन है। रोहित शर्मा 52 और शुबमन गिल 26 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच 56 गेंदों में 31 रन की साझेदारी हो चुकी है। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल 58 गेंद में 57 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें शोएब बशीर ने अपना शिकार बनाया। इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। हालांकि, उसका ये फैसला सही साबित नहीं हुआ और पहली पारी में 57.4 ओवर में 218 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड की पहली पारी तीसरे सेशन में ऑलआउट हो गई। वहीं भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 5, आर अश्विन ने 4 और रविंद्र जडेजा ने 1 विकेट अपने नाम किया। इंग्लैंड की ओर से जैक क्रॉली ने सबसे ज्यादा रन 79 रन बनाए। उनके अलावा बेन डकेट 27, ओली पोप 11, जो रूट 26, जॉनी बेयरस्टो 29, बेन फोक्स 24 रन बनाकर आउट हुए। शोएब बशीर 11 रन बनाकर नाबाद रहे। बेन स्टोक्स, टॉम हार्टले और जेम्स एंडरसन बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।
Related posts
-
वो मुझे टीम से निकालना चाहता है’, पुजारा ने किस पर साधा था निशाना? पत्नी ने खोले राज
भारतीय क्रिकेट की ‘दीवार’ कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा भले ही भारतीय टीम का हिस्सा नहीं... -
विजय रथ पर सवार मुंबई को रोकने उतरेगी रॉयल्स, वैभव का बोल्ट-बुमराह से सामना; संभावित-11
राजस्थान रॉयल्स की नई सनसनी 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी गुरुवार को जब जयपुर में अपने... -
चेन्नई प्लेऑफ से बाहर, पंजाब ने चार विकेट से हराया; चहल के बाद श्रेयस-प्रभसिमरन चमके
युजवेंद्र चहल की घातक गेंदबाजी के बाद प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारी के...