प्रयागराज । नगर विकास मंत्री, उत्तर प्रदेश शासन, द्वारा दिए गए निर्देशानुसार प्रत्येक दिन मंगलवार सुबह 10ः00 से अपरान्ह 2ः00 बजे तक नगर आयुक्त उनके अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा नगर क्षेंत्र नागरिकों की जन समस्याओं पर ‘सम्भव‘ सुनवाई करते हुए त्वरित निस्तारण कराये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है, जिसके क्रम में दिनांक-07.12.2022 को नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग द्वारा जन सुनवाई करते हुए प्रातः 10ः00 बजे से 02ः00 बजे तक कुल 31 शिकायतें प्राप्त हुई थी उक्त जन शिकायतों के अविलम्ब निस्तारण हेतु नगर आयुक्त द्वारा अपने सम्बन्धित अधिकरियो को निर्देशित किया कि शिकायतों का निस्तारण ससमय कराया जाय। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलिता न बरती जाय। उक्त ‘सम्भव‘ जनसुनवाई बैठक के दौरान अरविन्द कुमार राय, अपर नगर आयुक्त, पी0के0द्धिवेदी जन सम्पर्क अधिकारी/मुख्य कर निर्धारण अधिकारी, जोनल अधिकारी संजय ममगई पर्यावरण अभियन्ता उत्तम वर्मा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 अभिषेक सिंह, अधिषाशी अभियन्ता ए0के0 सिंह, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत तथा सहायक अभियन्ता विद्युत स्वप्निल जैन, आदि अधिकारीगण उपस्थित रहें।
Related posts
-
इथेल हिग्गिनबॉटम का परिणाम शत प्रतिशत
प्रयागराज। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेषन (सीआईएससीई) द्वारा घोषित नतीजों में इथेल हिग्गिनबॉटम स्कूल... -
पहलगाम में धार्मिक आधार पर लोगों को निशाना बनाना गलत : राजीव पासवान
प्रयागराज । मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान एडवोकेट ने एक... -
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में लोको परिचालन समीक्षा बैठक आयोजित
फ्रंटलाइन स्टाफ अर्थात लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर सभी प्रकार की ट्रेनों के...