नगर निगम द्वारा जोन-08 झूसी क्षेत्र में अतिक्रमण अभियान चलाया गया

प्रयागराज।
नगर आयुक्त  के निर्देशानुसार नगर निगम सीमा क्षेत्र के जोन-08 झूसी क्षेत्र में शनिवार को अतिक्रमण अभियान चलाया गया, अभियान के दौरान आवास योजना 03 के सेक्टर-9 में नालों पर अवैध अतिक्रमण हटाया गया।
 आवास योजना 03 के सेक्टर-3 के लिंग मार्ग पर नाली पर गाड़ी पार्किंग के लिए बनाये गये अतिक्रमण को हटाया गया।
 झुंसी के छतनाग रोड़ पर इंदिरा नगर कालोनी में नाली पर अवैध बने दिवालों को हटाया गया। साथ ही साथ पॉलीथीन का न प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया।
अभियान में सम्बन्धित अपर नगर आयुक्त  अरविन्द कुमार राय, जोनल अधिकारी 08 झूसी  मदन गोपाल यादव, अवर अभियन्ता राम सक्सेना, सुरक्षा प्रभारी आर०बी० सिंह एस०एफ०आई० वन्दना गुप्ता व वी०पी० सिंह एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे। इसी प्रकार कर अधीक्षक लाईसेंस विभाग द्वारा अपने स्टाप के साथ जोन 03 व 06 के अन्तर्गत क्षेत्रों में अभियान चलाकर अवैध रूप से लगें विज्ञापन प्रचार-प्रसार समाग्री को हटवाया गया, जिसमें कुल 55 कैलेण्डर एवं 14 फैलक्स हटवाया गया तथा कुल रू0 54710.00 शुल्क वासूला गया।

Related posts

Leave a Comment