नन्हे फैन ने लाइव मैच के दौरान डेविड वॉर्नर से उनकी शर्ट मांगी

पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज की बेहतरीन शुरुआत की है। एडिलेड में खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने छह विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में एक मजेदार पल भी देखने को मिला, जब लाइव मैच के दौरान कैमरा दर्शक दीर्घा की ओर घूमा। एक नन्हे फैन ने डेविड वॉर्नर से उनकी शर्ट की मांग की। इस पर वॉर्नर हंसने लगे। यह पूरा पल कैमरे में कैद हो गया। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया है।

दरअसल, मैच के दौरान जब ऑस्ट्रेलियाई टीम 288 रन के लक्ष्य का पीछा करने आई तो वॉर्नर ने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 147 रन जोड़े। वॉर्नर 84 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 86 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, हेड 57 गेंदों में 69 रन बना सके। इसके बाद स्टीव स्मिथ ने कैमरन ग्रीन के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत दिलाई। मैच के दौरान 46वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 277 रन बना लिए थे। तभी कैमरा दर्शक दीर्घा की ओर घूमा। एक फैन ने पोस्टर पर लिखा था- डेविड क्या मुझे आपकी शर्ट मिल सकती है? इस पर वॉर्नर साथ बैठे मार्नस लबुशेन के साथ हंसने लगे। लबुशेन वॉर्नर की जैकेट निकालने की कोशिश करने लगे। इसके बाद वॉर्नर ने एक पोस्टर दिखाया, जिसपर लिखा था- मार्नस लबुशेन से मांग लें। इसके बाद कैमरा फिर उस फैन की तरफ मुड़ता है। उसने एक और पोस्टर दिखाया, जिसपर लिखा था- मार्नस क्या मुझे आपकी शर्ट मिल सकती है? इस पर डगआउट में बैठे मार्नस लबुशेन और वॉर्नर दोनों हंसने लगे। वॉर्नर ने उस फैन को मजाकिया अंदाज में शाबासी भी दी। साथ ही मैच के बाद उन्हें मिलने का इशारा भी किया। एडिलेड में खेले गए वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 287 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 46.5 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इंग्लैंड ने डेविड मलान के 134 रन की पारी की बदौलत 287 रन बनाए थे। मलान ने 128 गेंदों की अपनी पारी में 12 चौके और चार छक्का लगाए थे। इसके अलावा कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। जोस बटलर ने 29 रन और डेविड विली ने 34 रन की नाबाद पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जैम्पा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। जवाब में वॉर्नर-हेड के बाद स्टीव स्मिथ की 78 गेंदों में 80 रन की नाबाद पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत हासिल की।

Related posts

Leave a Comment