प्रयागराज । नमामि गंगे में युवाओं की सहभागिता परियोजना के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र प्रयागराज द्वारा 7 दिवसीय स्पीयर हेड टीम का जिला स्तरीय आवासीय प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम एवं जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कल शहर के सीमैट सभागार में किया गया। कार्यक्रम की शुरआत में अतिथि जिला स्तरीय आवासीय प्रशिक्षण की निदेशक सुत्ता सिंह के कर कमलों द्वारा दीप प्रजवालान से किया गया । उन्होंने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से युवाओं के कौशल विकास में मददगार साबित होता है l उन्होंने युवाओं को कोई भी कार्य सकारात्मक सोच के साथ करने के लिए प्रोत्साहित किया । साथ उसके पश्चात मुख्य अतिथि के तौर उद्योग के संयुक्त आयुक्त प्रयागराज मंडल एवंचित्रकूट मंडल, सुधांशु तिवारी रहे ।कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी जागृति पांडे , जिला परियोजना अधिकारी एषा सिंह ने प्रशिक्षण का विस्तृत विवरण दिया। संयुक्त आयुक्त ने कहा कि नदियों का मनुष्य जीवन बहुत महत्व है और नदियों से जीवन के लिए अत्यन्त आवश्यक स्वच्छ जल प्राप्त होता है यही कारण है कि अधिकांश प्राचीन सभ्यताएं, जनजातियाँ नदियों के समीप ही विकसित हुईं ।हमारी आस्था की पवित्र और संस्कृति से जुड़ी नदियां प्रदूषित हो रही हैं। मनुष्य गतिविधियों के चलते समय से सीवर, औद्योगिक कचरा आदि के कारण भारत की नदियां दुनिया मे सबसे ज्यादा प्रदूषित हो गई हैं । हमें वास्तव में नदियों का सम्मान करना सीखना होगा और प्रदूषण से बचना भरपूर प्रयास करना है। इसके पश्चात सभी प्रशिक्षण के 50 प्रतिभागियों को कमिश्नर द्वारा सम्मानित किया गया। इसके पश्चात जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में अतिथि के तौर पे प्रयागराज संगीत समिति के रजिस्ट्रार का आगमन हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने नाच, गायन, नुक्कड़ नाटक आदि करके दर्शकों का दिल जीत लिया। अतिथि द्वारा प्रतियोगिताओं को उनके द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गयाl कार्यक्रम में राज्य प्रशिक्षक राम अवध कुशवाहा, महेश त्रिवेदी चंद्रमणि मिश्रा , स्वयंसेवक , गंगा दूत मौजूद थे ।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...