जौनपुर। जनपद में एक और न्यूज पोर्टल ‘जौनपुर न्यूज डॉट कॉम’ ने कदम रख दिया जिसका शुभारम्भ शुक्रवार को ‘तेजस टूडे’ परिवार के समूह सम्पादक रामजी जायसवाल ने बटन दबाकर किया। तत्पश्चात् श्री जायसवाल ने कहा कि जनपद में यह न्यूज पोर्टल शीघ्र ही अपनी जगह बनाने में कामयाब साबित होगा। जिले के तमाम लोग जो देश के अन्य राज्यों सहित विदेशों में रहते हैं, उन्हें इस न्यूज प्लेटफार्म के माध्यम से अपने गृह जनपद की खबर मिलती रहेगी। श्री जायसवाल ने जौनपुर न्यूज डॉट कॉम की पूरी टीम को बधाई देते हुये कहा कि उम्मीद है कि यह पोर्टल नया प्रतिमान स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया वह माध्यम है जिससे किसी भी जगह की जानकारी तत्काल हो जाती है। ऐसे ही यह न्यूज पोर्टल अपनी शानदार खबरों से लोगों को रूबरू करेगा। इस अवसर पर दैनिक जागरण के विनोद यादव, युवा उद्यमी बृजेश सिंह चौहान, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल, समाजसेवी राजेश साहू, पत्रकार संजय शुक्ला, नया सबेरा डॉट कॉम के फाउण्डर अंकित जायसवाल, पत्रकार विपिन सैनी, शिक्षक मो. अब्बास, अजीत सोनी, ओपी जायसवाल क्राइम ब्रांच, वन्देश सिंह, मो. तबरेज, बृजेश विश्वकर्मा, महर्षि सेठ, वैभव जायसवाल, दीपक जायसवाल, योगेश जायसवाल, प्रियांशू, केशव शुक्ला, किशन शुक्ला, शानू सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर आये समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुये जौनपुर न्यूज डॉट कॉम के फाउण्डर शुभांशू जायसवाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही विश्वास जताया कि पाठकों की सोच एवं पसन्द का पूरा ख्याल रखा जायेगा।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...