नवाबगंज: लखनऊ से प्रयागराज जाते समय प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामलों के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के लिए हण्डिया कोखराज हाईवे नवाबगंज टोल प्लाजा के पास रुके जहां पर पहले से ही मौजूद कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर और पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत होकर कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि पंचायत चुनाव में सक्रिय और मेहनती कार्यकर्ताओं को मौका मिलेगा। सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण पंचायत चुनाव की तैयारी में जुड़ जाए और सक्रिय सदस्यता अभियान को गति प्रदान करें। सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी की विचारधारा को बताएं और सदस्य बनाएं। प्रत्येक कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ है क्योंकि कार्यकर्ताओं की बदौलत ही आज अपना दल एस पार्टी उत्तर प्रदेश की तीसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरी है। एक एक कार्यकर्ताओं की मेहनत की बदौलत संभव हो सका है। जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सिंह पटेल ने अमर शहीद बाबूलाल पटेल मेमोरियल समिति कार्यालय के लिए सोलर लाइट लगवाने का मांग पत्र कैबिनेट मंत्री को दिया। इस मौके पर राष्ट्रीय सलाहकार समिति सदस्य जवाहरलाल पटेल, प्रदेश सचिव चिकित्सा मंच डॉ डीपी पटेल, प्रदेश सचिव दुर्गा प्रसाद, जिला अध्यक्ष भानु प्रताप पटेल, राम लखन पटेल, भारत सिंह, धर्मराज बागी, रवि कुमार, बृजेश पटेल, सुनील कुमार, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पंचायत चुनाव में सक्रिय कार्यकर्ताओं को मिलेगा मौका- आशीष पटेल
