प्रयागराज। जिले के परिषदीय विद्यालयो में ग्रीष्मावकाश घोषित हो चुका है किन्तु हमारे मेहनती शिक्षक बच्चों को जीवन में सीखने की नयी विधाएं सिखाने के लिए तत्पर है। मुंशी राम प्रसाद की बगिया स्कूल की प्रधानाध्यापिका गीता एवं सहायक अध्यापिका वन्दना सिंह ने बच्चों को मेंहदी लगाना, क्राफ्ट बनाना, योग, डांस करना सिखाया। समर कैंप के समापन के दौरान बच्चों ने अपनी सीखी हुई प्रतिभाओ का प्रदर्शन किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रज्ञा सिंह, एआरपी अनीता सोनकर सहित अन्य लोगों ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया। इसी मौके पर एसआरजी वन्दना श्रीवास्तव ने बच्चो एवं अभिभावकों से ग्रीष्मावकाश के दौरान अपनी पढ़ाई को जारी रखने के लिए कहा। दीक्षा एप पर एसएमसी सदस्यो के आये हुए कोर्स को पूरा करने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि अगर आप दीक्षा एप डाउन लोड करते हैं तो आप के बच्चे कक्षा एक से लेकर कक्षा बारह तक की पढ़ाई कर सकते हैं । इसी के साथ बच्चों को मिष्ठान वितरण एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गये ।
Related posts
-
इंजीनियरिंग के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं कॅरियर तो यहां जानें BE और BTech में अंतर
लाखों की संख्या में छात्र इंजीनियरिंग में अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं। लेकिन छात्रों के जहन... -
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,...