पलक तिवारी ने ऑटो की बैक सीट पर दिखाई कातिलाना अदाएं

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी की फैन फॉलोइंग किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है। सोशल मीडिया पर उनके लाखों प्रशंसक हैं जिनको उनकी पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है। पलक भी अपने फैंस को कभी निराश नहीं करती है और उनके लिए कभी अपने डांस वीडियो तो कभी तस्वीरें साझा करती रहती हैं। हाल ही में पलक ने एक ऐसी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है जो तेजी से वायरल हो रही है।पोस्ट की गई फोटो में पलक ऑटो में सफर करती नजर आ रही हैं। हालांकि फोटो ऑटो में सफर करने की वजह से वायरल नहीं हो रही बल्कि उनके पोज की वजह से हो रही है। दरअसल, पलक ऑटो की बैक सीट पर लेटी हुई नजर आ रही हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पलक पीछे बड़े ही आराम से पोज देती दिख रही हैं। पलक के इस पोस्ट पर अब लोगों के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं। लोग इस फोटो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘क्या मुझे लिफ्ट मिल सकती है।’ वहीं एक शख्स ने लिखा, ‘मैं ऑटो ड्राइवर बनना चाहता हूं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ऑटो ड्राइवर कितना लकी है।’ इसके अलावा बहुत से लोग इस फोटो पर फायर इमोजी पोस्ट कर रहे हैं।वर्क फ्रंट की बात करें तो पलक हार्डी संधू के म्यूजिक वीडियो ‘बिजली’ में नजर आ चुकी हैं। यह गाना काफी हिट हुआ था। इस गाने से वह रातोंरात पॉपुलर हो गई थीं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पलक जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार है। खबरों की मानें तो वह ‘रोजी: द सैफ्रॉन चैप्टर’  से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। इस फिल्म में उनके अलावा बॉलीवुड के मशहूर एक्टर विवेक ओबेरॉय भी हैं।

Related posts

Leave a Comment