सभी महापौर के पद के आवेदक रहे कार्यकर्ताओं ने लिया कमल खिलाने का संकल्प
====================
प्रयागराज। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के मार्गदर्शन में सांसद केशरी पटेल के आवास पर महापौर पद के आवेदन करने वाले कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित की गई जिसमें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सभी के साथ संवाद स्थापित किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी हम कार्यकर्ताओं की मां है और मां का जो निर्णय होता है उसे हर समर्पित कार्यकर्ता स्वीकार करता है क्योंकि पार्टी के निर्णय का स्वागत करना हर कार्यकर्ता का धर्म होता है और आगे कहा कि ऐसे सभी महापौर पद के कार्यकर्ताओं ने जिन्होंने पार्टी के निर्णय का स्वागत किया हम उनका हृदय से अभिवादन करते हैं और हमें विश्वास है जिनका टिकट कटा है भारतीय जनता पार्टी उन्हें और भी बड़ी जिम्मेदारी देगी आगे उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर भारतीय जनता पार्टी के महापौर पद के प्रत्याशी उमेश चंद्र गणेश केसरवानी और पार्षद पद के प्रत्याशियों को जिता कर उत्तर प्रदेश के अंदर प्रयागराज नगर निगम के चुनाव में एक ऐतिहासिक जीत करा कर प्रयागराज का गौरव बढ़ाएंगे इस अवसर पर सांसद केसरी देवी पटेल ने और सभी महापौर के आवेदकों ने महापौर पद के प्रत्याशी उमेश चंद्र गणेश केसरवानी को विजय का आशीर्वाद दिया और प्रयागराज महानगर के सभी वार्डों में कमल खिलाने का संकल्प लिया
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि महापौर के आवेदकों में प्रमुख रूप से राकेश कुमार शुक्ल ,राघवेंद्र चौधरी
कुमार नारायण, सुशील सिन्हा, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता, विवेक जायसवाल, कृष्ण मोहन गुप्ता,
कविता यादव त्रिपाठी , प्रभा शंकर पांडे पूर्व विधायक,
मुरारी लाल अग्रवाल पूर्व डिप्टी मेयर, कुश श्रीवास्तव
डॉक्टर एलएस ओझा , आनंद श्रीवास्तव, पदुम जायसवाल अर्चना शुक्ला , विक्रमाजीत भदौरिया, विक्रम सिंह पटेल, नागेंद्र सिंह ,आशुतोष पांडे , पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कमलेश कुमार रहे और इस अवसर पर
विधायक गुरु प्रसाद मौर्य , विधायक हर्षवर्धन वाजपेई ,
विधान परिषद सदस्य सुरेंद्र चौधरी
पूर्व विधायक दीपक पटेल , वरुण केसरवानी राजेश केसरवानी उपस्थित रहे