ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस ने मंगलवार को एलान किया कि देश में मई में आम चुनाव होंगे। मित्सोताकिस की सरकार फरवरी में हुई भीषण ट्रेन दुर्घटना को लेकर जनता के गुस्से का सामना कर रही है। इस ट्रेन हादसे में 57 लोग मारे गए थे। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मैं यह निश्चित रूप से कह सकता हूं कि चुनाव मई में होंगे।
बता दें, मित्सोताकिस की सरकार का कार्यकाल जुलाई की शुरुआत में खत्म हो रहा है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, पहले अप्रैल में आम चुनाव की योजना बनाई गई थी, लेकिन देश को झकझोर देने वाले ट्रेन हादसे के बाद इस योजना में बदलाव किया गया है।
दो ट्रेनों की टक्कर के चलते हुई दुर्घटना के विरोध में देशभर में कई हफ्तों तक हिंसक प्रदर्शन हुए थे। यह घटना चुनावों से पहले प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस और उनकी सरकार के लिए भारी झटका माना जा रहा है, क्योंकि सरकार के खिलाफ लोगों मे भारी असंतोष देखने को मिला रहा है।
घटना पर ग्रीक पीएम ने मांगी थी माफी
देशभर में हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री मित्सोताकिस ने लोगों से माफी मांगी थी। उन्होंने कहा था कि हम इस मानवीय गलती से पल्ला झाड़ नहीं सकते हैं। हमें इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी और आगे इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाने होंगे। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में मैं देशवासियों का एहसानमंद हूं और इस घटना के लिए खेद व्यक्त करता हूं। साथ ही ग्रीक पीएम ने आने वाले दिनों में रेलवे की सुरक्षा में सुधार करने का वादा किया था।