प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज की पीसीएस प्री परीक्षा में शामिल होने वाले चार अभ्यर्थियों की शिकायत आज हुई है। शिकायत में कहा गया है कि यह चारों अभ्यर्थी अपने स्थान पर दूसरों से परीक्षा दिलवाने जा रहे हैं ऐसे में इन चारों देशों के परीक्षा केंद्रों और उनके बारे में परीक्षा के दौरान आज उच्च स्तरीय जांच करके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। प्रयागराज के म्योराबाद निवासी शिवकुमार पुत्र रामकुमार ने लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और सचिव को भेजे गए पत्र में शिकायत किया है कि रविवार 12 जून को होने वाली पीसीएस प्री की परीक्षा में चार ऐसे अभ्यर्थी हैं जो अपने स्थान पर दूसरे व्यक्तियों को बैठा सकते हैं या अपनी ओएमआर शीट सादी जमा कर सकते है। इतना ही नहीं यह परीक्षा केंद्र में परीक्षा के दौरान अन्य प्रकार की व्यापक स्तर पर अपने हित में गड़बड़ी करवा सकते हैं ऐसे में इन चारों अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र और ओएमआर शीट की जांच की जाए। परीक्षा के दौरान यह भी देखा जाए कि यह असली परीक्षार्थी है कि नहीं है । अगर असली परीक्षार्थी है तो इनके पास मूल प्रवेश पत्र और मूल पहचान पत्र है कि नहीं। शिकायतकर्ता ने जिन चार अभ्यर्थियों के बारे में पता शिकायत किया है उनमें सतपाल चक्रवर्ती परीक्षा केंद्र पीजी कॉलेज गाज़ीपुर, प्रभांसु सक्सेना न्यू पब्लिक एकेडमी इंटर कॉलेज लखनऊ , नीतू यादव हनुमान सिंह इंटर कॉलेज गाजीपुर और मनोज कुमार परीक्षा केंद्र पंडित माता प्रसाद त्रिपाठी राजकरण वैदिक पाठशाला इंटर कॉलेज अयोध्या है। शिकायतकर्ता ने लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और सचिव से मांग किया है कि इन चारों परीक्षा केंद्रों की व्यापक स्तर पर जांच की जाए और अभ्यर्थियों से उनके प्रवेश पत्र और मूल पहचान पत्र मिलान के बाद ही उनको परीक्षा में बैठने दिया जाए जिससे किसी प्रकार की गलती ना होने पाए।
Related posts
-
इथेल हिग्गिनबॉटम का परिणाम शत प्रतिशत
प्रयागराज। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेषन (सीआईएससीई) द्वारा घोषित नतीजों में इथेल हिग्गिनबॉटम स्कूल... -
पहलगाम में धार्मिक आधार पर लोगों को निशाना बनाना गलत : राजीव पासवान
प्रयागराज । मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान एडवोकेट ने एक... -
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में लोको परिचालन समीक्षा बैठक आयोजित
फ्रंटलाइन स्टाफ अर्थात लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर सभी प्रकार की ट्रेनों के...