प्रयागराज। 30 नवंबर को कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पेंशनर्स अधिकार मंच के द्वारा प्रस्तावित इको गार्डन पार्क लखनऊ की विशाल धरना स्थल पर अधिक से अधिक पहुंचने तथा पुरानी पेंशन बहाल करने एवं अन्य 11 सूत्री मांगों पर विचार करने के लिए विकास भवन कर्मचारी महासंघ प्रयागराज के पदाधिकारियों की एक बैठक विकास भवन में की गई बैठक की अध्यक्षता विकास भवन अध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने किया। बैठक में तय किया गया कि कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पेंशनर्स अधिकार मंच के द्वारा द्वारा प्रस्तावित 30 नवंबर की धरना स्थल पर अधिक से अधिक संख्या में लखनऊ पहुंचकर धरना को सफल बनाया जाए ।बैठक को संबोधित करते हुए विकास भवन के उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि हम सभी लोगों को कार्यालयों के भ्रमण करके कर्मचारियों से 30 नवंबर को लखनऊ अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने के लिए अपील करना चाहिए ।बैठक को संबोधित करते हुए विकास भवन के उपाध्यक्ष विनय उपाध्याय ने कहा कि विकास भवन से कम से कम 4 बसों का इंतजाम किया जाए जिससे सभी कर्मचारी बस में बैठकर लखनऊ धरना स्थल में आसानी से पहुंच सके। बैठक की अध्यक्षता करते हुए राजेंद्र कुमार त्रिपाठी विकास भवन अध्यक्ष ने कहा कि नई पेंशन योजना कर्मचारियों के हित में नहीं है क्योंकि नई पेंशन योजना शेयर बाजार आधारित पेंशन योजना है इसलिए कर्मचारियों को यह पेंशन योजना मान्य नहीं है जिस तरह से किसानों का बिल वापस हो सकता है उसी तरह से नई पेंशन योजना भी वापस हो सकती है और पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल हो सकती है इसके लिए सभी कर्मचारियों को आगे आना होगा तभी सरकार हमारी मांगों को मानेगी । बैठक का संचालन विकास भवन कर्मचारी महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज नयन तिवारी द्वारा किया गया ।बैठक में राजेंद्र कुमार त्रिपाठी, पंकज नयन तिवारी, वीरेंद्र कुमार वर्मा, अविनाश यादव, मनीष कुमार श्रीवास्तव, दिनेश मिश्रा, शैलेंद्र तिवारी, राजेश मिश्रा, पूर्णिमा शरण ,संजय सिंह, राजेंद्र कुशवाहा, विजय पाठक आदि उपस्थित रहे।
Related posts
-
इथेल हिग्गिनबॉटम का परिणाम शत प्रतिशत
प्रयागराज। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेषन (सीआईएससीई) द्वारा घोषित नतीजों में इथेल हिग्गिनबॉटम स्कूल... -
पहलगाम में धार्मिक आधार पर लोगों को निशाना बनाना गलत : राजीव पासवान
प्रयागराज । मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान एडवोकेट ने एक... -
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में लोको परिचालन समीक्षा बैठक आयोजित
फ्रंटलाइन स्टाफ अर्थात लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर सभी प्रकार की ट्रेनों के...